Thursday 3 August 2017

कैसे पाएं रिलायंस जिओ (reliance jio) की सिम और कैसे करे एक्टिवेट

रिलायंस


रिलायंस Jio के नए नेटवर्क के पिछले हफ्ते हुए शुभारंभ से चारों ओर उत्साह की एक बड़ी मात्रा देखि गयी है। रिलायंस Jio अत्यधिक मांग इसलिए है क्योंकि इसके कुछ ऐसे फीचर्स हैं जो कोई और नेटवर्क नहीं दे पा रहा है, जैसे हर नेटवर्क के नंबर पर दिसम्बर 31 ,2016 तक अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं, इस नेटवर्क का उपयोग कर नि: शुल्क – आप free 4 GB डेटा दैनिक 4 जी गति पर इस्तेमाल कर सकते हैं वह भी बिना कुछ भुगतान किए| ये सब सुविधा बिलकुल फ्री हैं, जिनका लाभ आप 31 दिसंबर तक उठा सकते हैं| आप रिलायंस जिओ 4g से फ्री कॉल भी कर सकते हैं |
reliance jio 4g official logo

रिलायंस जिओ की सिम प्राप्त करने के लिए क्या करें|

reliance jio sim activation
how to get a reliance jio sim (कैसे पाएं free रिलायंस जिओ सिम): रिलायंस की सिम पाने के लिए आपको अपने 4G मोबाइल जिओ की ऍप ( reliance jio app ) डाउनलोड करनी हगोगी जिसके बाद आपको उसको बारकोड स्कैन प्रिंट करके अपने निकटतम रिलाइंस स्टोर जाना होगा| उसको रिलायंस एग्जीक्यूटिव को फॉर्म भर के जमा करें व् अपनी सिम प्राप्त करें|

रिलायंस जियो की सिम को एक्टिवेट कैसे करें: (तरीके) Steps

jio sim
free reliance jio सिम का सफल खरीद पर, उपयोगकर्ता को उपयोग करने के लिए सिम को सक्रिय करने की आवश्यकता होगी। निम्नलिखित कदम सक्रियण के लिए करने की ज़रूरत है|   
  1. उपयोगकर्ता को जियो से एक पुष्टिकरण के लिए टेली-सत्यापन प्राप्त होगी जिसमे जिओ कंपनी कुछ सवाल पूछेगी ।
  2. दोनों वौइस् (आवाज़) और डाटा को एक्टिवेट करने के लिए कस्टमर को अपने जियो नंबर से 1977 डायल करना होगा |
  3. उपयोगकर्ता की पहचान दी गयी प्रस्तुत पहचान ( एक मतदाता पहचान कार्ड या एक आधार कार्ड ) के अंतिम 4 अंक का उपयोग करके इस बात की पुष्टि की जा सकती है।
  4. सिम 1 से 2 घंटे में सक्रिय हो जाने की संभावना है । कुछ मामलों में हालांकि , सिम क्रियान्वयन के लिए 4-5 घंटे तक लग सकते हैं । तो उन उपयोगकर्ताओं से धैर्य करने के लिए अनुरोध है ।
  5. डेटा को सक्षम (activate) करने के लिए, किसी भी मोबाइल नंबर से 1800-890-1977 टोल फ्री नंबर डायल करें जो की Reliance Jio  की सिम के फॉर्म पर दिया गया हो |
  6. डाटा सेवाएं आपके नए खरीदे हुए जियो मोबाइल नंबर दर्ज करने पर सक्रिय हो जाएंगी। सक्रियण पर, उपयोगकर्ता को मुक्त 2 GB 4 जी डाटा मिलेगा,जो कुछ समय में एक असीमित 4G योजना में बदल जायेगा|

रिलायंस जियो योजना(plan) + इंटरनेट / कॉलिंग / एसएमएस पैक

Tarrif Plan NameUsage BenefitsRecharge ValueJionet (Hotspot)Max Validity
JIORC19100MB + ULN 4GRs.19200MB1 Day
JIORC129750MB + ULN 4GRs.1291.5GB7 Days
JIORC149300MB + ULN 4GRs.149700MB28 Days
JIORC2992GB + ULN 4GRs.2994GB21 Days
JIORC4994GB + ULN 4GRs.4998GB28 Days
JIORC99910GB + ULN 4GRs.99920GB28 Days
JIORC149920GB + ULN 4GRs.149940GB28 Days
JIORC249935GB + ULN 4GRs.249970GB28 Days
JIORC399960GB + ULN 4GRs.3999120GB28 Days
तो मित्रो अब आप reliance jio मोबाइल के रिलायंस जिओ 4जी और reliance jio plansके सहित रिलायंस कस्टमर केयर नंबररिलायंस जिओ लांच व् रिलायंस जियो सिम की पूरी जानकारी जान गए हैं|

No comments:

Post a Comment