Monday 31 July 2017

150एमबीपीएस तक की स्पीड देने वाले जियोफाई की 90 मिनट में होगी होम डिलीवरी

रिलायंस जियो ने अपनी मुफ्त सेवाओं से देश की टेलीकॉम इं​डस्ट्री की रूप रेखा ही बदल कर रख दी है। अपने यूजर्स को हर मुमकिन सुविधा प्रदान करते हुए जियो ने इंटरनेट डाटा और वॉयस कॉल बेहद कम कीमत पर उपलब्ध कराए हैं। वही अब रिलायंस जियो ने जियोवाई वाईफाई की पहुॅंच यूजर्स तक आसान करते हुए इसे 90 मिनट में होम डिलीवर करने की घोषणा की है और इसी के साथ जियोवाई पर 100प्रतिशत तक कैशबैक का आॅफर भी शुरू किया है।

​रिलायंस जियो ने अपनी आॅफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपनी इस नई कस्टमर सर्विस और आॅफर को सार्वजनिक किया है। कंपनी की ओर से​ जियोफाई को बुक करने पर इसे 90 मिनट के समय में ही उपभोक्ता के दिए पते पर डिलीवर करने का दावा किया है।
इसके साथ ही जियोफाई की खरीद पर 20 प्रतिशत का ​अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। डिस्काउंट के बाद 2,499 रुपये की कीमत वाला यह राउटर महज़ 1,999 रुपये में उपलब्ध है। रिलायंस जियो की ओर जियोवाई पर कैशबैक आॅफर भी शुरू किया गया है जिसमें पुराने डोंगल के बदले में 100 प्रतिशत तक का कैशबैक पाया जा सकता है।



आपको बता दें 150एमबीपीएस तक की डाउनलोड स्पीड तथा 50एमबीपीएस तक की अपलोड स्पीड देने वाले जियोफाई से एक बार में 10 डिवाईस को कनेक्ट किया जा सकता है। अपना जियोफाई बुक कराने के लिए नंबर पर कॉल करें या​ फिर आॅनलाईन बुक कराने के लिए (यहां क्लिक करें)

एक्सक्लूसिव: रिचार्ज नहीं कराने पर भी जारी है जियो की मुफ्त डाटा और कॉलिंग लेकिन यह है अंतर

यदि सही मायने में फ्री सर्विस की बात की जाए तो वास्तव में जियो ने ही लोगों को दिया है। कंपनी ने बिना किसी चार्ज के 7 महीने तक 4जी डाटा मुफ्त में दिया। इसके साथ ही लाइफटाइम फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग सर्विस भी दी है। हालांकि अप्रैल से कंपनी ने जियो सर्विस के लिए शुल्क की घोषणा कर दी है बावजूद इसके जिन्होंने अब तक अपना नंबर रिचार्ज नहीं कराया उनकी सेवाएं चालू हैं।
यह जानकर आपको थोड़ी हैरानी होगी लेकिन सच है। इतना ही नहीं जियो न सिर्फ मुफ्त इंटरनेट सेवा दे रही है बल्कि अब तक फ्री कॉलिंग का भी लाभ उपभोक्ता उठा रहे हैं। यह बात और किसी ने नहीं ​बल्कि खुद जियो यूजर ने हमें जानकारी दी है। हालांकि रिचार्ज नहीं कराने पर सेवाओं में अंतर मिल रहा है लेकिन मुफ्त सर्विस जारी है। इस बात का संज्ञान मिलने पर हमनें भी इसे जांचा और कुछ लोगों से जानकारी ली जिन्होंने रिचार्ज नहीं कराया था। सभी ने बताया कि जियो टू जियो कॉलिंग जारी है।



कैसे मिल रही हैं सेवाएं
इससे पहले भी रिलायंस जियो ने एसएमएस के माध्यम से लोगों को जानकारी दी थी कि यदि आप रिचार्ज नहीं कराते हैं तो आपकी आउट गोइंग कॉलिंग बंद हो जाएगी लेकिन इनकमिंग मिलेगा। इसके साथ ही डाटा सेवा भी मिलेंगी। हालांकि उसका स्पीड कम कर दिया जाएगा। वहीं नई जानकारी यह है कि जियो सिम से जियो सिम पर अब​ बिना रिचार्ज किए भी मुफ्त कॉलिंग की जा सकती है।
जिन्होंने अपना नंबर रिचार्ज नहीं किया है उनको फिलहाल 4जी स्पीड के बजाए 2जी इंटरनेट स्पीड मिल रही है। 2जी इंटरनेट पर आप बहुत कुछ नहीं कर सकते हैं लेकिन व्हाट्सऐप जैसे ऐप्लिकेशन का उपयोग तो कर ही सकते हैं। फ्री वोएलटीई कॉल किसी दूसेर आॅपरेटर पर नहीं कर पा रहे हैं लेकिन अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉलिंग का लाभ अब भी मिल रहा है।
हालांकि यह बात बहुत ही अचंभे वाली है लेकिन इससे साफ जाहिर है कि जियो अपना कोई भी उपभोक्ता खोना नहीं चाहता और अंतीम समय तक उसके साथ बने रहना चाहता है। जहां तक नंबर पूरी तरह से बंद होने की बात है प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन्होंने अब तक रिचार्ज नहीं किया है उनके नंबर जुलाई के अंत तक बंद किए जा सकते हैं तब तक कंपनी उसे चालु रखेगी और तब तक जियो की सेवाओं का लाभ मिलता रहेगा।
हाल में रिलायंस जियो ने नए टैरीफ प्लान लॉन्च किए हैं। कंपनी ने 19 रुपये से लेकर 9,999 रुपये तक के प्लान को लॉन्च किया है। हालांकि 19 रुपये से लेकर 149 रुपये तक के प्लान का लाभ सिर्फ प्राइम मेंबर और नए प्राइम मेंबसे के लिए है। जबकि नए उपभोक्तओं के ​लिए कंपनी ने 408 रुपये का शुरुआती प्लान लॉन्च किया है। जहां उपभोक्त 84 दिनों तक 84जीबी 4जी डाटा का उपयोग कर सकेगा।

10 काम जिसे कर सकता है आपका एंडरॉयड फोन लेकिन आप नहीं जानते


एंडरॉयड के फोन के उपयोग के दौरान हम कॉ​ल, मैसेजिंग, इंटरनेट और गेम खेलकर सोच लेते हैं कि यह बहुत कुछ कर लिया लेकिन ऐसा नहीं है। आपका एंडरॉयड फोन वास्तव में बहुत स्मार्ट हो चुका है और यह कई ऐसे काम को करने में सक्षम है जिसे आप सोच नहीं सकते। कालिंग मैसेजिंग तो छोटी चीज है। यह आपका पर्सनल असिस्टेंट बन सकता है और आपके घर की सुरक्षा तक कर सकता है। इतना ही नहीं कई ऐसे काम कर सकता है जिसके लिए आप हजारों खर्च कर देते हैं। आगे हमनें एंडरॉयड फोन के ऐसे ही दस बेहतरीन काम की जानकारी दी है जिसे शायद आप नहीं जानते होंगे।
1. सीसी टीवी
आपको शायद मालूम नहीं कि आप अपने फोन का उपयोग सीसी टीवी के रूप में कर सकते हैं। खास बात यह कही जा सकती है​ कि एक फोन से रिकॉर्ड वीडियो को आप दूसरे फोन में लाइव देख सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको अपने दोनों फोन में आईपी वेबकैम ऐप डाउनलोड करना होगा। इसका उपयोग बेहद आसान है और यह काफी उपयोगी भी है।


2. सिक्योरिटी कैमरा
आप यही कहेंगे कि सिक्योरिटी कैमरा और सीसी टीवी तो एक ही बात है जबकि ऐसा नहीं है। सिक्योरिटी कैमरे में आपका फोन आपके घर की रखवाली करेगा और जैसे ही कोई आपके घर के अंदर घुसेगा यह शोर मचाकर बता देगा। इसके लिए आप अपने फोन में साइलेंट आई ऐप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

3. पार्क किए कार को ढूढ़ें
अब तक आप यही सोच रहे होंगे कि यह कैसे संभव है लेकिन गूगल का एंडरॉयड ओएस सब कुछ कर सकता है। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि इसके लिए आपको अलग से कोई ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है इसे आप गूगल मैप से ही भी इसे ढूढ़ सकते हैं। इसके लिए आपको गाड़ी पार्क करते समय मैप को ओपेन करना है और अपनी लोकेशन क्लिक करके पार्क माई कार को सेट करना है। अब आप जब वापस कार लेने आएंगे तो आपका फोन आपको बता देगा कि आपकी गाड़ी कहां पार्क है।
4. आॅटो अनलॉक
आपको शायद मालूम नहीं होगा कि आप अपने फोन में आॅटो अनलॉक सेट कर सकते हैं। जैसे कि किसी खास क्षेत्र में जाएंगे फोन अनलॉक हो जाएगा। ज्यादातर लोग घर में फोन को बार-बार अनलॉक करने से कतराते हैं। ऐसे में वे ट्रस्टेड प्लेस का विकल्प सेट कर सकते हैंं। ट्रस्टेड प्लेस में जब भी जाएंगे फोन आॅटो अनलॉक हो जाएगा। इसके सेटिंग जाकर ​सिक्योरिटी का चुनाव करना होगा ओर वहीं से स्मार्टलॉक के विकल्प में जाकर ट्रस्टेड प्लेस सेट कर देना है।
5. फोन में डालें रिसायकलबीन
आप अपने एंडरॉयड फोन में कंप्यूटर कर तरह रिसायकलबीन का उपयोग कर सकते हैं। इसके बाद जब आप कोई फाइल डिलीट करेंगे वह आपको रिसायकल बिन से मिल जाएगा। इसके लिए आप अपने फोन में डम्सटेयर ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। इसे इंस्टॉल करने के बाद आप कोई भी इमेज, वीडियो या फाइल फोल्डर ​डिलीट करेंगे तो आपको डम्सटेयर से वापस मिल जाएगा।
6. फोन करेगा मैथ सॉल्व
मैथ पढ़ने में और मैथ पढ़ाने में दिमाग चक्कर खा जाता है। मैथ के टीचर की फीस इतनी है कि हर किसी के लिए ​ट्यूशन देना आसान नहीं है। ऐसे में आप अपने मोबाइल का सहारा ले सकते हैं। यही सोच रहे होंगे कि मोबइल कैसे बताएगा। परंतु ​शायद आप जानते नहीं कि सिर्फ आप सवाल को कैमरे से स्कैन करेंग और यह आपको पूरे फॉर्मूले के साथ जानकारी दे देगा। आप अपने फोन में फोटो मैथ एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

7. रिमोटली डाटा करें लॉक
फोन चारी हो जाता है या खो जाता है तो आपको फोन से ज्यादा चिंता डाटा की होती है। ऐसे में आप दूसरे एंडरॉयड डिवाइस या पीसी से भी खोए हुए या चोरी हुए डिवाइस को लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी दूसरे फोन में एंडरॉयड डिवाइस मैनेजर ऐप को डाउलोड करना है और उसमें अपने जीमेल अकाउंट जो कि खोए हुए फोन में इंटीग्रेटेड था से लॉगिन करना है और डाटा को वाइप कर देना है। आप पीसी पर एंडरॉयड डिवाइस मैनेजर से भी लॉक कर सकते हैं।
8. नकली लोकेशन
यदि आप नहीं चाहते कि कोई ऐप या साइट आपको सही लोकेशन को ट्रैक करे तो मोक लोकेशन का सहारा ले सकते हैं। यह आपके वास्तविक लोकेशन को छुपाकर नकली लोकेशन दिखागा। यह विकल्प आपको फोन में ​डेवलपर्स आॅप्शन के अंदर मिलेगा।
9. फोन को बनाएं माउस
आप अपने फोन को उपयोग पीसी के माउस के रूप में कर सकते हैं। इसके लिए फोन में रिमोट माउस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करने के बाद आपको पीसी ब्लूटूथ से फोन को कनेक्ट करना है और आप आसानी से फोन का उपयोग माउस के रूप में कर सकते हैं।
10. वाईफाई किल
आप वाईफाई को उपयोग करते हैं। कु​छ दिन तो वह ठीक चलता है लेकिन बाद में काफी धीमा हो जाता है। उसका कारण यह होता है​ कि आपके वाईफाई से कई दूसरे डिवाइस कनेक्ट हो जाते हैं। वे चोरी छुपे आपका वाईफाई डाटा चोरी करते हैं। ऐसे में आप अपने फोन में वाईफाई किल ऐप केा डाउनलोड कर सभी चोरों की पहचान कर सकते हैं और उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं।

Sunday 30 July 2017

व्हाट्सएप पर आए ये मैसेज तो न करें क्लिक, वर्ना बैंक अकाउंट हो सकता है खाली

मल्टीमीडिया डेस्क। फेसबुक अधिकृत व्हाट्सएप का बड़ा डाटाबेस होने के कारण इस पर ठगी होने की आशंका अधिक रहती है। ठग व चालबाज इस ऐप को निशाना भी इसलिए बनाते हैं क्योंकि व्हाट्सएप के यूजर बहुत अधिक हैं। अब इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप को फिर से ब्रिटेन व दुनिया भर में एक नई तरह की ठगी के लिए प्रयोग किया जा रहा है। इसमें यूजर्स को ट्रिक कर के उनकी बैंक अकाउंट डिटेल्स निकलवाने की कोशिश की जा रही है।
यूके के फ्रॉड और साइबर क्राइम सेंटर ने इस फ्रॉड के विरुद्ध वार्निंग जारी की है। इसी के साथ फेक व्हाट्सएप मैसेज का स्क्रीनशॉट भी दिया गया जिससे लोगों को ट्रिक करने की कोशिश की जा रही है।

ऐसा है फ्रॉड मैसेज -
इस फ्रॉड मैसेज में व्हाट्सएप टीम द्वारा साइन किया गया मैसेज होता है, जिसमें लिखा गया है कि हमारे रिसोर्स के अनुसार आपको व्हाट्सएप की सेवाओं का इस्तेमाल करते हुए एक साल से अधिक हो गया है। अब आप व्हाट्सएप पर मैसेज सेंड या रिसीव नहीं कर पाएंगे। व्हाट्सएप का बिना किसी रूकावट के इस्तेमाल करने के लिए आपको हमारे सब्सक्रिप्शन पीरियड को सब्सक्राइब करना होगा। इसके बाद मैसेज में एक लिंक दिया होता है, जिसमें यूजर्स को अपने नंबर के साथ पेमेंट इनफॉर्मेशन अपडेट करने के लिए साइन-इन करना होता है। ऐसा ही एक स्कैम पिछले महीने भी रिपोर्ट किया गया था।
भारत में फ्रॉड की आशंका - 
एक वेबसाइट की रिपोर्ट में यह कहा गया था की लोगों को एक मैसेज के जरिये टारगेट किया जा रहा है। हालांकि, यह स्कैम फिलहाल यूके में फैलाया जा रहा है। लेकिन व्हाट्सएप के यूजरबेस को ध्यान में रखते हुए यह माना जा रहा है की इसे भारत आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है और इसे 2016 से सभी प्लेटफॉर्म्स पर इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर आपको ऐसा कोई मैसेज आता है तो आप सतर्क रहें और ऐसे किसी फ्रॉड पर भरोसा न करें।

फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं | How To Make Free Website

,
क्या आप भी खुद की अपनी वेबसाइट बनाना चाहते है? “फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं” ये वो एक सवाल है जो आप के मन में अक्सर आता होगा तो आज यह हम आपको बताने जा रहे है वेबसाइट बनाने की विधि और वेबसाइट बनाने की प्रक्रिया जिसके जरिये आप बड़ी ही आसानी से अपनी खुद की वेबसाइट बना स्केंगे वो भी फ्री में, तो आगे बढ़ते है वेबसाइट बनाने के तरीको की ओर| आजकल कंप्यूटर और इन्टरनेट की मदद से आप आराम से पैसा कमा सकते हैं जैसे की आप इन्टरनेट से पैसे कैसे कमाएं, एंड्राइड मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं , गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाएं , गूगल से पैसे कैसे कमाये भी सीख सकते हैं व अपने लिए अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं |
फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं : कैसे बनाये वेबसाइट तरीके
अगर आपको खुद की वेबसाइट बनानी है तो आपको निचे बताये गए तरीके को आजमाना ही पड़ेगा| हम आपको सबसे आसान तरीके बताने जा रहे है वेबसाइट बनाने के लिए|
यह भी पढ़े : बिजनेस में सफलता कैसे पाए

वेबसाइट बनाने के तरीके
1.सबसे पहले तो आपका अपनी वेबसाइट के लिए एक नाम सोचना होगा|
2.अब आपको वो ऑनलाइन रजिस्टर कराना होगा ओर इस नाम को डोमेन कहा जाता है तो मतलब अब आको अपना डोमेन ऑनलाइन रजिस्टर करना है|
3.अब डोमेन रजिस्टर आप काफी तरीके से कर सकते है जैसे आप Google के जरिये कर सकते है ओर BigRocks के जरिये ओर Godaddy के भी जरिये कर सकते है |
4.पर इनमे से सबसे आसान तरीका है godaddy के जरिये करना|
5.तो अब आप godaddy की वेबसाइट खोलिये ओर वहां पर डोमेन रजिस्टर कराइये वो भी सिर्फ 99 रुपए में इसके साथ जब आप डोमेन रजिस्टर करेंगे तब आप वहां से “Linux C Panel” भी खरीदे जिसके जरिये आप अपनी वेबसाइट को सम्भाल सके|
6.इन दोनों को खरीदने के बाद|
7.अब आपको cpanel में लॉगिन करना होगा जहां से आप अपनी वेबसाइट पर जो करना कहते है वो कर सकते है|
8.Linux C Panel में लोगिनकरने के बाद वहां एप्प्स में जाए ओर wordpress की एप्प को इंसटाल करले
|
9.अब लॉगिन करने के लिए अपनी वेबाइट का नाम url एड्रेस में डाले ओर उसके आगे / ये चिन्ह लगाए फिर wp-admin लिखे ओर एंटर कर दे ककह ऐसे “sudharaj.com/wp-admin”
10.यहां से आप अपनी वेबसाइट को बड़े ही आराम ओर आसानी से संभल सकते है|
तो डॉ तो अब आप सीख गए हैं की फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं| इन तरीको आजमाए ओर अपनी खुद की वेबसाइट बनाये|
सम्बंधित सर्चेस :
नई वेबसाइट बनाना
वेबसाइट बनाने की विधि
वेबसाइट बनाना है
वेबसाइट से कमाई

मोबाइल टावर लगवाना है

Mobile Tower lagwana hai : अगर आप मोबाइल टावर लगवाना चाहे तो आज हम आपको बताएँगे की किस तरह से आप अपने घर की छत, प्लाट या खेतो में किसी भी टेलीकॉम कंपनी का टावर लगवा सकते है जिससे की आपको वो टेलीकॉम कंपनी केवल आपकी जमीन का प्रयोग करेगी बाकी आपको कोई भी रुपया देने की आवश्यकता नही है तो आप जाने किस प्रकार से अपने घर के पास मोबाइल टॉवर लगवा सकते है |
यह भी देखे : सबसे सस्ता मोबाइल
मोबाइल टावर लगवाना है jio
मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनियों वर्तमान समय में रिलायंस जिओ का नाम सबसे ऊपर है क्योंकि वर्तमान में जिओ की स्पीड अच्छी है बाकि कंपनियो के मुकाबले और अभी नयी कंपनी है और अपने ग्राहकों को मुफ्त कालिंग की सेवाएं प्रदान की है जिसमे की उसके ग्राहकों को कॉल ड्राप की समस्या का सामना करना पड़ रहा है और रिलायंस जिओ ने इस बार अगले 6 महीनो में 50000 नए टावर लगाने का करार किया है जिसको देखते हुए जिन लोगो के पास खली छत, प्लाट या खेत है वो इसके लिए अप्लाई कर सकते है जिसके लिए रिलायंस जिओ कंपनी आपको 25-30 हज़ार प्रतिमाह देगी जिसमे की आपको कुछ खर्च नही करना पड़ेगा सारा खर्च कंपनी खुद करेगी |
यह भी देखे : Hostgator India

टावर लगाने वाली कंपनी
जो टेलीकॉम कंपनिया अपना टावर लगवाती है वो टावर लगवाने के लिए दूसरी Tower lagane wali company को ठेका देती है जिनमे से कुछ कंपनियो के नाम मोबाइल टावर कंपनी लिस्ट हम आपको बताएंगे जो ये ठेका लेती है :
Aircel
American Tower Co India Ltd
Bharti Infratel
BSNL Telecom Tower Infrastructure
Essar Telecom (ETIPL)
GTL Infrastructure
HFCL Connect Infrastructure – Infotel Group
Idea Telecom Infrastructure
India Telecom Infra Ltd
Indus Towers Ltd
Quippo Telecom Infrastructure Ltd [Viom Networks Ltd]
Reliance Infratel
Tower Vision India Pvt. Ltd
Vodafone
Ascend Telecom Infrastructure
इंडस टावर
Indus Tower ये कंपनी भारत की सबसे बड़ी टावर कंपनी है बड़ी-2 टेलीकॉम कंपनियो से ये कंपनी करार करती है और भारत में टावर लगवाती है पुरे भारत में इंडस के कई ऑफिस है जिसमे से गुडगाँव में इसका हेड ऑफिस है आप इस कंपनी का माध्यम से अपने घर पर मोबाइल टावर लगवाने के लिए इसकी वेबसाइट http://www.industowers.com पर भी लॉगिन कर सकते है इसमें सभी प्रकार की जानकारी आपको मिल जाएगी |
यह भी देखे : वेब होस्टिंग क्या है
जिओ टावर अप्लाई
Jio tower apply : जैसा की आपको पता है की आज के समय में जिओ अपनी मुफ्त सेवाओ की वजह से खास चर्चा में है इसलिए सभी लोग अपने घर के पास जिओ के टावर लगवाने में रूचि रखते है तो जानिए जिओ के लिए कैसे करेंगे टावर लगाने हेतु अप्लाई  :
ऐसा नही है की अगर आपके पास खाली प्लाट या खेत है तो आप जिओ के टावर के लिए अप्लाई कर सकते है क्योंकि यह सब मोबाइल कंपनियो पर निर्भर करता है जब आप टावर लगवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते है तो टावर कंपनी के विशेषज्ञओ द्वारा पूरी जगह का मुआयना होता है अगर आपकी जगह टावर कंपनी के लिए उपयुक्त है तो आपके साथ टावर कंपनी करार करती है इसके लिए आप हमारी ऊपर दी गयी सभी टावर कंपनियो के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

पैन कार्ड कैसे बनवाये | How to make pan card online

स्‍थायी खाता संख्‍या PAN कार्ड को हर वो इंसान बनवा सकता है जिसके पास भारतीय नागरिकता है पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है| पैन कार्ड 10 अंक की संख्या होती है ये किसी भी व्यक्ति का स्‍थायी खाता संख्‍या चाहे अपना आवास बदले चाहे या फिर कही भी व किसी भी और राज्य में भी क्यों नही चला जाए फिर भी आपका पैन कार्ड नंबर वही रहेगा| निचे हम आपको बतायंगे पैन कार्ड कैसे बनवाये वो भी बहुत आसान तरीके में|
PAN कार्ड की एहमियत बहुत ज्यादा होती है ये हमारे बहुत काम आता है जैसे की आप को अपनी आयकर भरने के लिए भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी, ये और भी बहुत जकग काम अत है जैसे बैंक खाता खुलवाने के लिए, सम्पति बेचने या खरीदने के लिए और भी बहुत| निचे पढिये स्टेप बाय स्टेप पैन कार्ड कैसे बनवाये तरीके|


पैन कार्ड कैसे बनवाये
आप अपन अपन कार्ड दो तरीको स एबनवा सकते है जैसे आप अपना पैन कार्ड ऑनलाइन भी बनवा सकते है और अपने शेर के यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नॉलजी सविर्सेज लिमिटेड (UTIITSL) ऑफिस जाके भी अप्लाई कर सकते है|
पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे | how to make pan card online
आप अपना पैन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते है | उस के लिए आपको हमारे निचे गए स्टेप को आजमाना पढ़ेगा|
सबसे पहले तो आपको पैन कार्ड के लिए उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा www.tin-nsdl.com|अब वेबसाइट खुलने के बाद वहा दिए गए ऑप्शन Services पर जाए और क्लिक करे|Services पर क्लिक करने के बाद वहा काफी ऑप्शन आएंगे तो उसमेसे PAN के ऑप्शन क्लिक करे फिर वहा दिए गए ऑप्शन “Apply Online” क्लसिक करे|“Apply Online” क्लसिक करने के बाद वहा New PAN पर क्लिक करे|अब अपनी सारी इनफार्मेशन भरे बहुत सावधानी से कोई गलती नही होनी चाहिए|सारी इनफार्मेशन अचे से भरने के बाद आपको एप्लीकेशन फी भरनी होगी|फिर अपनी एप्लीकेशन को सबमिट करदे|
ऑनलाइन कैसे बनवाएं पैन कार्ड
इसके लिए आपको सबसे पहले तो आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा आयकर विभाग की वेबसाइट है www.incomtaxindia.gov.in|अब वेबसाइट पर बायीं ओर ऊपर की तरफ PAN के ऑप्शन पर क्लिक करे|पैन ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद वहां Apply Online पर क्लिक करें।अब वहा आप NSDL या UIITSL के जरिये आप अपना पैन कार्ड के लिए फॉर्म भर सकते है|अब आपको इनमेसे किसी के भी जरिये फॉर्म भरना हे अपने इनफार्मेशन अच्छे से भरिये फिर एप्लीकेशन फी भरिये जो की 96 रुपेय ही है |अब अपना फॉर्म सबमिट करदे|फॉर्म सबमिट करने के बाद आपका पैन कार्ड आपके डेल हुए एड्रेस पर आजायेगा 15 दिनों के अंदर|
ध्यान दीजिये
आप अपने शहर के यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नॉलजी सविर्सेज लिमिटेड (UTIITSL) ऑफिस जाकर अपना पैन कार्ड भी बनवा सकते है|

आधार कार्ड कैसे बनवाए | 

आधार कार्ड कैसे बनवाए: आधार कार्ड आजकल की सबसे ज़्यादा ज़रूरत है क्योंकि अगर आपको बैंक में पैसे जमा करने या फिर आपको पैसे निकालने हैं तो आपको आधार कार्ड की फोटोकॉपी देनी होगी | इसके बिना आपको बैंक से पैसे नहीं दिए जाएंगे और ना ही आपके अकाउंट में बॅलन्स ट्रांसफर किया जाएगा | अगर आप एक लाख से ऊपर पैसे जमा करेंगे तो आपको पैन कार्ड भी लगाना पड़ेगा अगर आपके पैन कार्ड नहीं है तो सीखे पैन कार्ड कैसे बनवाये और घर बैठे अप्लाई करें पेन कार्ड के लिए | आज हम आपको सिखाएंगे की आधार कार्ड कैसे बनाये |
यह भी देखें : एसबीआई एटीएम डेबिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे



आधार कार्ड क्या है ?
आधार कार्ड एक यूनिक आईडी कोड है जो की हर भारतीय नागरिक के पास होना चाहिए इसमें एक 12 डिजिट का नंबर होता है जो की नागरिक की पहचान, उम्र, पता सब बताता है |
आधार कार्ड कैसे बनाये
आधार कार्ड बनाने के लिए आपको आधार कार्ड ऑनलाइन वेबसाइट पर जाके अपने लिए आवेदन देना होगा और यह आप इन्टरनेट के माध्यम से कर सकते हैं | आधार कार्ड बनाना अब बहुत आसान हो गया है आप भी घर बढ़ें अपना यूनिक आईडी कार्ड बना सकते हैं बस पढ़ें हमारी निचे दी हुई आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया |
आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया
सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://appointments.uidai.gov.in/ पर जाएँ जहां पर आपको अपॉइंटमेंट फॉर्म मिलेगा |अपनी डिटेल्स भरें जैसे की नाम, ईमेल आईडी व फ़ोन नंबर | कृपया याद रखें की आपका दिया हुआ फ़ोन नंबर आगे के संशोधन कार्य के काम आएगा इसलिए हम आपको सलाह देंगे की अपना परमानेंट मिबाइल नंबर ही दे और अपनी सारी डिटेल्स देख कर ही भरें |जैसे ही आप अपनी सारी डिटेल्स डाल देंगे उसके बाद आप enrollment center, तारीख व online appointment का समय सेलेक्ट कर सकते हैं |इसके बाद आपको अपने निकटतम आधार कार्ड केंद्र जाना होगा ताकि आप कार्ड के लिए रजिस्टर कर पाएं |
आधार कार्ड के लिए कुछ ज़रूरी टिप्स
एनरोलमेंट केंद्र में अपने साथ आवश्यक दस्तावेज ज़रूर लेके जाएँ ।रजिस्ट्रेशन के समय आपको अपने जन्म का प्रूफ देना होगा जैसे की हाइ स्कूल की मार्कशीट |इसके बाद आधार कार्ड अफसर आपकी फोटो खींचेंगे, आपकी उंगलियो का स्कैन लेंगे व आँखों का स्कैन लेंगे |इसके बाद कुछ ही दिनों में आपके घर पर बाई पोस्ट आपका आधार कार्ड आजायेगा |

आधार कार्ड चेक करना


Aadhar Card Chek Karna :  आधारकार्ड वह पहचान पत्र है जो की भारत में अधिकतर सरकारी कार्यो में काम आता है और कई सरकारी कार्यो में इसको अनिवार्य रूप से जारी कर दिया गया है | इस पहचान पत्र को भारत में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया गया है | इसीलिए अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है और आप आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर चुके है, आवेदन करने के तीन महीनो के अंदर ही हमारा आधार कार्ड हमारे घर आ जाता है लेकिनअगर आपका आधार कार्ड 3 महीने बाद ही आपके पास नहीं पंहुचा है या आप उसका स्टेटस पता करना चाहे की किस वजह से नहीं पंहुचा है तो आप हमारे द्वारा बताये गए कुछ आसान से स्टेप्स से इसका पता लगा सकते है।

आधार कार्ड इंक्वायरी
Aadhar Card Enquiry : आधार कार्ड एक तरह से भारतीय गवर्मेन्ट द्वारा एप्रूव कार्ड होता है जो की कई सरकारी कार्यो में काम आता है इसीलिए आप उस आधार कार्ड की जानकारी के लिए द्वारा बताई गयी डिटेल्स में पढ़ सकते है जिसमे की आपको आधार कार्ड की डिटेल्स प्राप्त होंगी | जिससे की आपको आधार कार्ड सम्बन्धी सभी तरह की जानकारी प्राप्त हो जाएगी |
आधार कार्ड नंबर
Aadhar Card Number : आधार कार्ड नंबर हमारे आधार कार्ड पर 12 अंको का नंबर होता है जो की हमारे आधार कार्ड की पूरी डिटेल दिखाता करता है की हमारे आधार कार्ड के सामने वाले पेज पर भी बड़े-बड़े बोल्ड अंको में लिखा हुआ होता है |
Aadhar Card Status by Name
आधार कार्ड स्टेटस बाय नेम : अपने आधार कार्ड की डिटेल जानने के लिए कुछ महत्वपूर्ण स्टेटस द्वारा इसकी जानकारी को आप प्राप्त कर सकते है :
Step : 1 सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा |
Step : 2 आपके आधार कार्ड स्लिप पर एक 14 नंबर का इनरॉलमेंट नंबर होगा और उसी के सामने तारिख और वक्त भी लिखा होगा |
Step : 3 आपको वेबसाइट पर Aadhar Update में Chek Update Status होगा उस पर क्लिक करना होगा |
Step : 4 उसके बाद उसमे एक Aadhar No. और URN मांगेगा आपको वो एंटर करना है |
Step : 5 उसके बाद एक विंडो और ओपन होगी जिसमे की आपकी आधार कार्ड का स्टेटस प्राप्त कर सकते है |
You have also Searched for : 
आधार कार्ड नाम खोज
आधार कार्ड चेक बय मोबाइल नंबर
आधार कार्ड स्टेटस इन्क्वारी
आधार कार्ड download
आधार कार्ड ओपन

बिजनेस में सफलता कैसे पाए | 

नमस्कार, दोस्तों आज मैं आजको बिज़नस में सफल कैसे हो ? सिखाऊंगा| आज के बिजनेस में सफल होने के लिए, आपको लचीला होना चाहिए व आपके पास अच्छी योजना और संगठनात्मक कौशल की आवश्यकता भी होनी चाहिए| बहुत से लोग ये सोचते हैं की हम अपना बिज़नस शुरू करेंगे उसमे हमें बस कम्प्यूटर पर काम करना पड़ेगा जिससे अपने आप कमाई होजाएगी| मगर असल ज़िन्दगी में सत्य नही है| आगा आप भी अपने बिजनेस में सफल कैसे हो सीखना कहते हैं तो निचे दिए हुए निर्देशो को पढ़ें जिनमें हम आपको सिखाएंगे की बिजनेस में सफलता कैसे पाए, बिजनेस के जोकिम व इनाम को समझकर बिज़नस में सफलता पाएं  सफल होने के लिए क्या करें  |
यह भी पढ़ें : गूगल से पैसे कैसे कमाये
बिजनेस में सफलता कैसे पाए : निर्देश
बिजनेस में सफल होने के लिए यूँ तो लोग कई प्रकार के बिजनेस फंडे व बिजनेस टिप्स अपनाते हैं मगर ऐसा ज़रूरी नहीं है की उससे वे सफल हो सकते हैं लेकिन दोस्तों अगर आपको बिजनेस में सफलता कैसे पाए सीखना हैं तो नीचे दिए हुए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े|
बिजनेस में सफलता पाने के लिए अपने आप को संगठित करें  (Make yourself Organized)
बिजनेस में सफल होने के लिए आपको संगठित होने की जरूरत है। organize होने से आपको आपके पूर्ण कार्यों में मदद मिलेगी और इससे जो आपकी ज़रूरी काम हैं उनको आप शीर्ष पर रख सखेंगे । organize रहने के लिए एक तरीका यह है की आप हर दिन के काम करने की एक सूची बना लें जिससे आपके जो काम ज़रूरी हैं उनको आप प्राथमिकता पर रख सकते हैं|
बिजनेस में सफलता पाने के लिए डिटेल रिकॉर्ड बना के रखें (Keep detailed Records)
हर सफल बिजनेस अपने पास बिजनेस में सफल होने के लिए डिटेल रिकॉर्ड रखता है| अगर आप भी यह सोच रहे हैं की बिजनेस में सफलता कैसे पाए तो उसके लिए आपको अपने दैनिक काम का रिकॉर्ड रखना पड़ेगा जैसे की खाते मेन्टेन करना, दैनिक खर्च इत्यादि|
बिजनेस के जोकिम व इनाम को समझकर बिज़नस में सफलता पाएं (Learn Risks & Rewards of Business)
बिज़नस में सफलता पाने के लिए आपको बिज़नस के रिस्क्स भी समझने होंगे | आपने एक मसहूर व प्रख्यात कहावत तो सुनी होगी की नो रिस्क नो गेन (No Risk No Gain), यानी की अगर आप व्यापार में रिस्क नही लेंगे तो कमा भी नही पाएंगे इसलिए बिजनेस में सफलता पाने के लिए इन सब चीज़ों को समझना ज़रूरी है|
तो दोस्तों इन साधरण से निर्देशों का पालन करके आप भी बिज़नस में सफल कैसे हो सीख सकते व बिजनेस में सुकसेसफुल होने की टिप्स भी सीख सकते हैं |

यूआरएल क्या है | यूआरएल क्या होता है

यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर (यूआरएल) क्या होता है ? ये बहुत ही आम सवाल है पर इसका महत्व इन्टरनेट की दुनिया में बहुत बड़ा है शायद आप इससे सबसे बड़ा भी कह सकते है| तो आज हम आपको बतायंगे की यूआरएल क्या है और इसके महत्व क्या है| जैसे की आप हमारा ये आर्टिकल पढ़ रहे है ये भी एक यूआरएल की वजह से ही आपके मोबाइल या लैपटॉप में यूआरएल की मदद से खुल रहा है| इन्टरनेट पर कोई भी वेबसाइट आपको खोलनी हो वो आप बिना यूआरएल के बिना नहीं खोल पाएंगे इसलिए इसका इस्तेमाल व् इसकी जरुरत बढ़ जाती है|
यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर वेब एड्रेस होता है जो की HTTP /HTTPS प्रोटोकॉल को इस्तेमाल करदा है| यूआरएल Tim Berners-Lee और Internet Engineering Task Force (IETF) URI working group द्वारा विकसित किया गया था 1994  में |



यूआरएल क्या होता है
यूआरएल एक एड्रेस होता है किसी भी चीज़ को अपने इन्टरनेट ब्राउज़र पर खोलने के लिए, वेसे ही जैसे आप पोस्ट करने के लिए एक एड्रेस इस्तेमाल करते है| जैसे की आप अगर अपने ब्राउज़र के वेबसाइट एड्रेस पर https://कैसेकरे.भारत/  यूआरएल लिखके सर्च करेंगे  इस हमारी कैसेकरे.भारत वेबसाइट खुलजायगी|
10. IP एड्रेस नेटवर्क URL क्या होता है
इन्टरनेट पर जो भी वेबसाइट उपलब्ध है चाहे वो जो भी हो चाहे वो कोई सांग है या विडियो, फोटो, पीडीऍफ़, वेबसाइट, कुछ भी हर एक चीज का अपना यूआरएल होता है जैसे की आप के घर का एड्रेस सबसे अलग है जिसकी अगर कोई आपको पोस्ट करे तो वो कही और ना जाये, इसी वजह से हर चीज़ जो भी ऑनलाइन इन्टरनेट पर है उसका अपना अलग एड्रेस होता है|
यह भी पढ़े :
बिजनेस में सफलता कैसे पाए | 

डिजिटल मार्केटिंग क्या है और कैसे सीखे

डिजिटल मार्केटिंग एक तरह से छतरी है मार्केटिंग उन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की जो डिजिटल टेक्नोलॉजी यूज़ करती है ज्यादातर इन्टरनेट पर लेकिन ये मारकेटिंग मोबाइल फ़ोन्स, डिस्प्ले एडवरटाइजिंग और भी डिजिटल तरीके से भी करी जाती है|जिस तरह से डिजिटल मार्केटिंग ने 1990 से 2000 में विकसित हुआ है इसने  एक ब्रांड और बिसनेस की मार्केटिंग के सभी तरीको को बदल दिया है अब सभी  प्रकार के बिज़नस अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग की मदद ले रहे| जैसे की अब कस्टमर्स डिजिटल डिवाइस को इस्तेमाल करना जाया पसन्द करते है एक दुकान पर खुद जाके सामन खरीदने से|
डिजिटल मार्केटिंगमे आते है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO), सर्च इंजन मार्केटिंग (SEM), कंटेंट मार्केटिंग, इंफ्लूऐंसर मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, इ-कॉमर्स मार्केटिंग, इ-मेल मार्केटिंग, डिस्प्ले एडवरटाइजिंग और भी जो डिजिटल मीडिया के जरिये होते है|

डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखे
हमने आपको ये तो बता दिया है की डिजिटल मार्कटिंग क्या है| अब हम आपको बताने जा रहे है डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखे| ये टॉपिक बहुत ही जरूरी है की डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखे क्यों की अब डिजिटल मार्केटिंग में स्कोप बहुत ज्यादा है जैसे की टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने बताया भी है की इंडिया में इस वक़्त 1000000 डिजिटल मार्केटर के लिए वैकैंसीज़ खाली है और भड़ती भी जा रही है और इंडिया में डिजिटल मार्केटर की कमी की वजह से इंडियन की कम्पनीज को ईम्पलोयीस बाहर से लाने पढ़ रहे है यह एक बूत बड़ा कर्ण ह की अभी इंडिया में इस कोर्स का स्कोप काफी अच्छा है|
अगर आप डिजिटल मार्केटिंग सीखना चाहते हो तो आपको कोई अच्छा सा डिजिटल मार्केटिंग इंस्टिट्यूट से यह कोर्स करना होगा|
अब सोच रहे होंगे की अब कैसे पता चले कोनसा इंस्टिट्यूट अच्छा है और कोनसा नही, सबसे अच्छा तरीका ये है की आप इंस्टिट्यूट ज्वाइन करने से पहले ये देखले की वो गूगल पार्टनर है या नही|
अगर आप किसी ऐसे इंस्टिट्यूट से डिजिटल मार्केटिंग करेंगी जोकि गूगल पार्टनर है वो आपको डिजिटल मार्केटिंग का बेहतर कोर्स प्रोवाइड कराएँगे और वो आपको गूगल सर्टिफाइड भी बना सकते है|
जैसे की AIIIM आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ इन्टरनेट मार्केटिंग एक गूगल पार्टनर इंस्टिट्यूट है जिसने अपना पहला इंस्टियूट बंगलौर में खोला था फिर लखनऊ और अब आगरा में खोलने जा रहे है| जैसे हालाँकि में टाइम्स ऑफ़ इंडिया के न्यूज़ पेपर में AIIIM का आर्टिकल आया था उन्होंने बताया की इस वक्त AIIIM लीडिंग डिजिटल इंस्टिट्यूट में से एक है और उन्होंने जाने माने Rahul Pani krusthar का भी जिक्र किया जो इस वक़्त चीफ डिजिटल मार्केटिंग एडवाइज़र है Amazon India के जिन्होंने अपने कैरियर की AIIIM से शुरुआत की थी|
आप भी अपना फ्री रजिस्ट्रेशन करा सकते है AIIIM की ऑफिसियल वेबसाइट में जाके www.aiiim.in
डिजिटल मार्केटिंग के फायदे
सबसे बड़ा फ़यदा इससे ये है की आप अपने बिज़नस को खुद प्रोमोट कर सकते हैं व अपनी सेल बढा सकते हैं |Digital Marketing का स्कोप बहुत ज्यादा है तो आपको कही भी बड़े आराम से जॉब मिल जायगी|आप अपनी खुद की कंपनी खोल सकते है|Digital Marketing के और भी बहुत सारे फायदे है |
हमारे और आर्टिकल्स भी पढ़ें :
यूआरएल क्या है।  यूआरएल क्या होता है
बिजनेस में सफलता कैसे पाएं
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएं
फ्री वेबसाइट कैसे बनाये

WhatsApp में आया वीडियो कॉल से वॉयस कॉल में स्विच करने वाला फीचर

ख़ास बातें
WhatsApp के लिए यह साल बेहद ही व्यस्त रहा हैWhatsApp एंड्रॉयड पर एक नए फीचर की टेस्टिंग चल रही हैयूज़र आसानी से वॉयस कॉल से वीडियो कॉल में स्विच कर पाएंगे
WhatsApp के लिए यह साल बेहद ही व्यस्त रहा है। इस मैसेजिंग ऐप पर यूज़र के लिए कई नए फीचर रोलआउट किए गए हैं। कंपनी की कोशिश इंटरफेस को बेहतर बनाने के अलावा कंटेट साझा करने को और आसान बनाने की रही है। अब कंपनी एक नए फ़ीचर की टेस्टिंग कर रही है जिसकी मदद से यूज़र आसानी से वॉयस कॉल से वीडियो कॉल में स्विच कर पाएंगे। यह फीचर पहले से बंद रहेगा। इसके अलावा कंपनी इस साल से बिजनेस सेवा के ज़रिए कमाई करना भी शुरू करेगी। अब इस संबंध में कई नई जानकारियां सामने आई हैं। सबसे मज़ेदार बात यह है कि एक रिपोर्ट में व्हाट्सऐप द्वारा बिजनेस करने वालों के लिए दूसरा ऐप डेवलेप किए जाने की जानकारी दी गई है।
व्हाट्सऐपबीटाइंफो की रिपोर्ट में कहा गया है कि WhatsApp एंड्रॉयड पर एक नए फीचर की टेस्टिंग चल रही है जिसकी मदद से यूज़र वॉयस कॉल से सीधे वीडियो कॉल में स्विच कर सकेंगे। इस फीचर के ज़रिए वीडियो कॉल से वॉयस कॉल में स्विच करना भी संभव होगा। और ऐसा करने के दौरान आपको कॉल डिसकनेक्ट भी नहीं करना होगा। व्हाट्सऐप के मौज़ूदा वर्ज़न में अगर आप किसी वॉयस कॉल के दौरान वीडियो कॉल करने की चाहत रखते हैं तो पहले वॉयस कॉल बंद करने के बाद फिर से वीडियो कॉल करना पड़ता है। लेकिन नए फीचर के जरिए यूज़र को होने वाली यह असुविधा दूर हो जाएगी। नए फीचर को एंड्रॉयड बीटा वर्ज़न 2.17.263 पर जारी किया गया है जिसे पिछले हफ्ते ही रिलीज किया गया था।
टिप्सटर ने पाया कि वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल के नए यूआई में वॉयस कॉल के दौरान स्क्रीन के निचले हिस्से पर एक वीडियो कॉल का बटन नज़र आता है। अगर कोई यूज़र वीडियो कॉल में स्विच करना चाहता है तो उसे इस वीडियो बटन को हिट करना होगा। इसके बाद कैमरा एक्टिव हो जाएगा। इसके बाद वीडियो कॉल करना संभव हो जाएगा। बता दें कि आप जब भी वॉयस कॉल के दौरान वीडियो कॉल में स्विच करना चाहेंगे तो कॉल की शुरुआत दूसरी तरफ मौजूद शख्स की मंजूरी के बाद ही होगी। टिप्सटर ने बताया है कि यह फीचर डिफॉल्ट में डिसेबल है। संभव है कि व्हाट्सऐप यूज़र के लिए आने वाले अपडेट में एक्टिव किया जाए।
इस टिप्सटर ने कंपनी की बिजनेस रणनीति के बारे में भी बताया। पता चला है कि व्हाट्सऐप द्वारा लघु और मध्य उद्योगपतियों के लिए नया ऐप डेवलप किया जा रहा है। यह एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज फोन प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध होगा। बिजनेस हाउस को अपने ग्राहकों से संपर्क करने के लिए व्हाट्सऐप के बिजनेस ऐप का इस्तेमाल करना होगा। हालांकि, यूज़र तब भी मुख्य ऐप के ज़रिए ही बिजनेस हाउस से संपर्क साध सकेंगे। अगर कोई यूज़र चाहे तो बिजनेस कम्युनिकेशन्स फीचर को डिसेबल भी कर सकते हैं।

WhatsApp एंड्रॉयड ऐप में आया एक और अनोखा फीचर

ख़ास बातें
व्हाट्सऐप एंड्रॉयड ऐप पर अब लॉन्चर ऐप शॉर्टकट की टेस्टिंग हो रही हैशॉर्टकट की मदद से यूज़र व्हाट्सऐप के किसी खास फीचर तक सीधे पहुंच सकेंगेइस फीचर की टेस्टिंग अभी एंड्रॉयड बीटा ऐप पर चल रही है
व्हाट्सऐप एंड्रॉयड ऐप पर अब लॉन्चर ऐप शॉर्टकट की टेस्टिंग हो रही है। इन शॉर्टकट की मदद से यूज़र अब व्हाट्सऐप के किसी खास फीचर तक सीधे पहुंच सकेंगे। बता दें कि इस फीचर की टेस्टिंग अभी एंड्रॉयड बीटा ऐप पर चल रही है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि इसे स्टेबल बिल्ड पर कब तक पेश किया जाएगा।
एंड्रॉयड पुलिस ने सबसे पहले इस ऐप के शॉर्टकट की जानकारी दी। इस लॉन्चर ऐप शॉर्टकट के बारे में यही कहा जा सकता है कि यह बेहद ही काम का नहीं है। यूज़र इसकी मदद से सीधे स्टेटस को अपडेट नहीं कर सकते, या फिर किसी पिन्ड चैट तक नहीं पहुंचा जा सकता। बल्कि यूज़र को सीधे कैमरा खोलने या चैट विंडो तक जाने का विकल्प मिलता है।

एक शॉर्टकट ‘New Chat’ का भी है, लेकिन जो लोग व्हाट्सऐप अकसरइस्तेमाल करते हैं, वो जानते होंगे कि न्यू चैट को कभी-कभार ही इस्तेमाल में लाया जाता है। हम अकसर ही उनलोगों से ही चैट करते हैं जो हमारे चैट स्क्रीन पर हैं। हमारे पास एंड्रॉयड बीटा वी2.17.277 पर यह फीचर मौज़ूद है और इसमें स्टार्ड मैसेज के लिए शॉर्टकट मैसेज भी मौज़ूद है।
ऐप शॉर्टकट फीचर को एंड्रॉयड 7.0 नूगा के साथ पेश किया गया था, लेकिन यूज़र इस फ़ीचर को नोवा और एक्शन जैसे लॉन्चर की मदद से एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर भी एक्सेस कर पाएंगे। नोवा पर यूज़र आइकन स्वैप करने वाले गैस्चर पर भी शॉर्टकट असाइन कर पाएंगे। इन ऐप शॉर्टकट को आप खींचकर अपने होम स्क्रीन पर स्वत्रंत शॉर्टकट भी बना सकते हैं। यह अच्छी बात है। लेकिन ज़्यादातर यूज़र इन शॉर्टकट के ज़रिए अपने होम स्क्रीन को भरा-भरा नहीं रखना चाहेंगे। बता दें कि इस फीचर की अभी टेस्टिंग चल रही है। उम्मीद है कि व्हाट्सऐप द्वारा आने वाले समय में इस फीचर को और बेहतर व काम का बनाने की कोशिश होगी।
बता दें कि व्हाट्सऐप बीटा ऐप के लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्ज़न डाउनलोड करने के लिए यूज़र को एंड्रॉयड बीटा प्रोग्राम में साइन अप करना होगा। इसके अलावा यूज़र चाहें तो यहां से एपीके मिरर भी डाउनलोड कर सकते हैं।

WhatsApp को Desktop PC पे कैसे use करें?

WhatsApp को Desktop PC पे कैसे use करें?
नमस्कार, आजकल WhatsApp किसी को भी messages भेजने का सबसे बढ़िया जरिया बन चूका है. पहले हम जिन कामों के लिए लोगों को specially call किया करते थे, अब हम वैसे कामों के लिए उन्हें WhatsApp पर ही बता देते हैं. क्या आपको पता है कि WhatsApp कितना popular है?
आप बस अंदाज़ा ही लगा सकते हैं कि रोजाना WhatsApp पर 50 Billion messages भेजे जाते हैं. ये तो दुनिया की सम्पूरण population से भी 6 गुना ज्यादा है. पहले शुरूआती दिनों में WhatsApp को केवल smartphones पर ही use किया जा सकता था. परन्तु कई लोग Android Softwares को use करके या फिर Virtual Smartphone Environment PC पर create करके WhatsApp का प्रयोग करने लगे.

फिर WhatsApp ने ही officialy एक ऐसा तरीका इजात किया जिससे आप WhatsApp का प्रयोग अपने PC के web-browser के भीतर ही कर पाएंगे. आज हम इसी तरीके के बारे में जानने वालें है.
इसके लिए लेकिन यह ज़रूरी है कि आपके Smartphone में WhatsApp enable होना चाहिए और किसी stable Internet connection के साथ जुदा भी होना चाहिए. यह इसकी एक बहुत बड़ी limitation भी है. किन्तु फिर भी ये तरीका बहुत बढ़िया है.

WhatsApp को PC में चलाने के लिए Step by Step Guide:

तो चलिए अब जानते हैं कि आप कैसे अपने Web browser में अपने smartphone में ही चल रहे WhatsApp को चला सकते हैं.
  1. अपने web browser में जाईये और web.whatsapp.com को open कर लीजिये. ये कुछ नीचे दिखाए गए screenshot की तरह होगा. इसे खुला रहने दीजिये. इसमें एक QR Code दिया गया होगा जिसकी आपको ज़रुरत पड़ेगी.
2.अब आपको अपने Smartphone में जाना है और WhatsApp को open करना है. और फिर 3 Dot Button पर click करना है जैसा कि नीचे दिए गए screenshot में दिखाया गया है. 
3. उसके बाद WhatsApp Web के option पर click कीजिये.
4.अब आपके सामने आपके smartphone का Camera Open हो जायेगा जोकि actually एक QR Code Reader होगा. इससे आपको अपने web browser में open हुआ QR Code Scan करना है.
5.जैसे ही आपके Smartphone में WhatsApp का QR reader code को स्कैन कर लेगा, आपके PC के web browser में आपका WhatsApp open हो जायेगा.
अब आप जैसे WhatsApp का प्रयोग अपने Smartphone में करते थे, वैसे ही अपने PC में भी कर पाएंगे.
बस एक बात का ध्यान रखिये जैसे कि ऊपर दिए screenshot में लिखा भी हुआ है कि “Keep your Phone Connected”. इसका अर्थ ये है कि अपने Smartphone को एक active internet connection के साथ जोड़े रहिये तभी ये सब चलता रहेगा.




WhatsApp पर प्रोफाइल पिक की प्राइवेसी

WHATSAPP पर प्रोफाइल पिक की प्राइवेसी


WhatsApp पर अपनी DP यानी डिस्प्ले पिक्चर की प्राइवेसी के प्रति चिंतित रहते हैं। यदि आप WhatsApp की डिफ़ॉल्ट सेटिंग का ही इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी प्रोफाइल पिक्चर यानी DP को कोई भी व्यक्ति देख सकता है, यदि किसी व्यक्ति के पास आपके फोन नंबर है, तो वह अपने WhatsApp से आपको जुड़े बिना ही आपकी DP यानी प्रोफाइल पिक देख सकता है। जो लोग अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंतित रहते हैं, उन्हीं WhatsApp पर अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स पर ध्यान देना चाहिए।

DP सिर्फ उनके लिए जिन्हें, आप दिखाना चाहते हैं



  1. इसके लिए आप सबसे पहले WhatsApp के मेनू टेब में जाइए 
  2. यहां से आप सेटिंग का विकल्प चुनिये। 
  3. इसके बाद आप अकाउंट विकल्प पर टैप करें।
  4. यहां आपको प्राइवेसी का विकल्प मिलेगा।  इस पर टैप करें। 
  5. यहां आपको लास्ट सीन और प्रोफाइल फोटो दिखेंगे। 
  6. प्रोफाइल फोटो पर टैप करें और चुन लीजिए कि आप अपना DP किसे दिखाना चाहते हैं और किसे नहीं। 


ऐसे नहीं दिखेगा किसी व्यक्ति विशेष को आपका प्रोफाइल फोटो