Wednesday 2 August 2017

फेसबुक पर इमेज कैसे अपलोड करे | Facebook Par Image Kaise Upload Kare

फेसबुक पर इमेज कैसे अपलोड करे


फेसबुक पर इमेज कैसे अपलोड करे ये एक बहुत ही सरल सवाल है परंतु ये सवाल उन लोगो के लिए बहुत मायने रखता है जो फेसबुक पर नए आये है या उन्होंने फेसबुक इस्तेमाल करना सुरु किया है जैसे की हम आपको बता चुके है फेसबुक आईडी कैसे बनाते है जिसके जरिये आपने हमारे बातये हुए तरीके से बड़े ही आसानी से फेसबुक अकाउंट बनालिया होगा अब हम आपको बताने जा रहे है फेसबुक पर इमेज कैसे अपलोड करे व् तरीके|
फेसबुक पर इमेज कैसे अपलोड करे और इस के तरीके, तरीके जाने से पहले जानते है फेसबुक पर इमेज अपलोड करना जरूरी है या नही, फेसबुक पर इमेज अपलोड करना की जरूरी नही होता है ये बस आपके ऊपर है की आप फेसबुक पर कोई फोटो डालना चाहते या नही, ये बस एक मनुरंजन की तरह है जैसे की आप कही घूमने गए और आप ने वहां अपनी कोई फोटो ली तो अगर आप चाहते है की आपकी ये इमेज आपके फ्रेंड्स भी देखे तो आप इससे फेसबुक पर अपलोड कर सकते है|

फेसबुक पर इमेज कैसे अपलोड करने के तरीके

अब हम आपको बतायंगे फेसबुक पर इमेज अपलोड करने के तरीके, जो तरीके हम आपको निचे बताने जा रहे वो बहुत ही आसान तरीके जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से फेसबुक फोटो दाल सकते है |जैसे की आपको पता है की हम हमेसा किसी भी चीज को करने के लिए तरीके स्टेप बाय स्टेप बताते है और यह भी हुने स्टेप बाय स्टेप ही बातये है तरीके फेसबुक पर फोटो अपलोड करने के|
  • याद रखे …जो तरीके हम बताने जा रहे है वो मोबाइल और कंप्यूटर दोनों के लिए एक ही है|
  1. सबसे पहले तो आप को अपने कंप्यूटर में या फिर मोबाइल में इन्टरनेट की सुविधा लागू करनी होगी|
  2. अब इन्टरनेट ब्राउज़र खोलिये वहां यूआरएल एड्रेस में “www.facebook.com” लिखे और एंटर करदे जिससे की आप फेसबुक पर अपनी आईडी खोलले|
    अगर आपके पास फेसबुक आईडी नही है और बनाना चाहते है तो हमारे इस लिंक पर क्लिक करे “फेसबुक पर आईडी बनाने का तरीका”
  3. अब फेसबुक पर अपनी टाइमलाइन / प्रोफाइल खोले, खोलने के लिए के लिए फेसबुक के सीधे हाथ की और आप का नाम लिखा होगा वहां क्लीक करे, क्लीक करते ही आपकी प्रोफाइल खुल जायगी
  4. अब वहां स्टेटस | फोटो/विडियो | लॉईवेंट का ऑप्शन आ रहा होगा तो वह फोटो/विडियो पर क्लीक करे अब वहां ऑप्शन आयगा अपलोड फोटो और विडियो वह क्लीक करे, अब वह फोटो चुनें का ऑप्शन आजायेगा वहां से अपनी कोई इमेज चुनें और अपलोड करदे|
  5. अपलोड करने के लिए इमेज चुनाव करने के बाद पोस्ट पर क्लीक करे, पोस्ट पर क्लीक करते ही आपकी इमेज अपलोड हो जायगी |
फेसबुक पर इमेज कैसे अपलोड करे
अगर आप फेसबुक की कुछ और सीक्रेट जानकारी चाहते हैं तो हमारे इन आर्टिकल को भी पड़े :
फेसबुक अकाउंट हैक कैसे करे 
बिना फेसबुक अकाउंट के मैसेंजर कैसे चलाये
फेसबुक विडियो डाउनलोड कैसे करे
सम्बंधित सर्चेस :
  • फेसबुक फोटो
  • फेसबुक पर फोटो अपलोड कैसे करे
  • फेसबूक हिन्दी मे
  • फेसबुक कवर फोटो
  • फेसबुक पर फोटो

No comments:

Post a Comment