Thursday 3 August 2017

ऑनलाइन रेलवे रिजर्वेशन कैसे करे | IRCTC रेलवे टिकट बुकिंग ऑनलाइन




IRCTC रेलवे टिकट बुकिंग ऑनलाइन : अक्सर लोग यह पूछते हैं की आईआरसीटीसी क्या है ? IRCTC भारतीय रेल की बुकिंग करने की सुविधा प्रदान करने वाली एक ऑनलाइन वेबसाइट है जिससे आप रेल टिकट जानकारी , रेलवे रिजर्वेशन, रेल किराया सूची, रेलवे टिकट कन्फर्मेशन, तत्काल टिकट बुकिंग, रेलवे टिकट जानकारी 2017 यानी की रेलवे की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | आज हम आपको रेल टिकट कैसे बुक करें करना सिखाएंगे यानी ऑनलाइन रेलवे रिजर्वेशन कैसे करे|

ऑनलाइन रेलवे रिजर्वेशन कैसे करे

भारत में लोग अपना ज़्यादातर सफर ट्रेन से ही करते हैं| लोग रेलवे परिवहन का उपयोग एक शहर से दूसरे शहर में जाने के लिए करते हैं । भारत बहुत विशाल रेलवे नेटवर्क है। करीब 20 लाख लोगों के दैनिक रेलगाड़ी से यात्रा करते हैं। ट्रेनों में यात्रा के लिए, आरक्षण लेने के लिए (यानी की ऑनलाइन टिकेट बुक करने के लिए) यह वेबसाइट irctc काम में आती है। आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर रेलवे टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं ।

IRCTC रेलवे टिकट बुकिंग ऑनलाइन

जब से भारत सरकार ने नोटबंदी करि है तब से ज़्यादातर लोग ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग को प्राथमिकता दे रहे हैं इसके लिए वे अपना एसबीआई एटीएम डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर अपने लिए बिना कही जाए घर बैठे ही रेल टिकट बुक कर सकते हैं वो भी उतने ही पैसो में जितना आपको रेलवे स्टेशन पर टिकट का देना पड़ता है |

IRCTC रेल टिकट ऑनलाइन बुकिंग के लिए आवश्यकता

  1. इन्टरनेट कनेक्शन
  2. irctc खाता | अगर आपका irctc पर खाता नहीं बन रहा है तो आप यहाँ से सीख सकते है (IRCTC पर अकाउंट कैसे बनाएं )
  3. डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड
  4. आप चाहे तो ऑनलाइन वालेट जैसे पेटीएम वॉलेट से टिकट बुकिंग का भुगतान कर सकते हैं |

ऑनलाइन रेलवे रिजर्वेशन कैसे करे : स्टेप्स

ऑनलाइन रेलवे रिजर्वेशन करने के लिए निचे दिए हुए चरणों का पालन करें जिससे आपकी आईआरसीटीसी साइट पर बुकिंग कर सकते हैं |
  • सबसे पहले http://irctc.co.in की वेबसाइट पर जाएँ |
  • अब इसके बाद आप अपने irctc के अकाउंट में लॉगिन करें अपना यूजरनाम व पासवर्ड डालकर|
  • अब इसके बाद आप वेबसाइट पर रजिस्टर हो जाएंगे | ऐसा करने के बाद आप अपनी मनचाही जगह (यानी की जहां जाना चाहते हैं) के लिए सर्च करें |
  • पूरी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी जिसमे ट्रेन, ट्रेन का नम्बर, ट्रेन का आने का व आपकी मंज़िल पर पहुंचाने का समय भी दिया होगा साथ ही आप ट्रेनों का किराया भी देख सकते हैं |
  • इसके बाद आपको जो ट्रेन अनुकूल लगे उसको आप चुनें | आप उसमें बुक पर क्लिक करें और यह जानकारी डालें (यात्री का नाम , उम्र, लिंग, यात्री का फ़ोन नम्बर)
  • ऐसा करने के बाद कंटिन्यू करें, अब आपको पेमेंट करनी है इसके लिए आप चाहे तो अपने डेबिट कार्ड यानी की एटीएम कार्ड या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं |
  • अपने कार्ड का नम्बर डालें व cvv डालें | अब आपके मोबाइल नो. पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करें जिससे आपकी टिकेट बुक हो जाएगी और आपके फ़ोन पर मेसेज आजाएगा |

No comments:

Post a Comment