Wednesday 2 August 2017

Poke Meaning In Hindi – Poke Matlab Kya Hai


पोक मीनिंग इन हिंदी – पोक मतलब क्या है : वैसे तो आजकल के ज़माने में सोशल नेटवर्किंग का बहुत क्रेज है इसलिए आपने कई बार पोक (Poke) शब्द सुना होगा ये वर्ड हमेशा फेसबुक वेबसाइट पर अक्सर प्रयोग किया जाता है क्योंकि फेसबुक पर हम किसी को पोक करते है तो उसका मतलब होता ही उंगली करना | इसलिए इसकी जानकारी हम आपको विस्तार से बताते है की हम फेसबुक पर इसका प्रयोग किस तरह से कर सकते है कभी-2 फेसबुक पर कोई हमें ब्लॉक कर देता है या हमारा अकाउंट हैक कर लेता है तो तो हम उनकी प्रोफाइल को देख नहीं सकते है तो उस कंडीशन में हम उन्हें पोक भी नहीं कर सकते है | तो हम को इसके बारे में पूरी जानकारी देते है की किस तरह से आप अपनी फेसबुक आईडी से पोक ऑप्शन का यूज़ करेंगे |

What Is The Meaning Of Poke In Facebook Language

व्हाट इस द मीनिंग ऑफ़ पोक इन फेसबुक लैंग्वेज : अगर कोई आपको फेसबुक पर पोक करता है तो फेसबुक पोक क्या होता हे समझे इसका मतलब है की कोई व्यक्ति आपको उंगली कर रहा है वैसे तो पोक का हिंदी में मतलब है ‘प्रहार’ | लेकिन फेसबुक पर इसका मतलब कुछ और ही है फेसबुक पर इसका मतलब हुआ की कोई व्यक्ति आपके टच में आना चाहता है | वैसे आप नीचे दी हुई इमेज के अनुसार देख सकते है की किस तरह से आप फेसबुक पर पोक करेंगे |
Poke Matlab Kya Hai

FB Par Poke Ka Matlab

एफबी पर पोक का मतलब : Facebook POKE Kya Hai जैसे कभी-2 पोक का सिंपल मतलब ये भी है की जब कोई यूजर आपको पोक कर रहा है तो उसका ये भी मतलब है की वो व्यक्ति की फ़्रेन्ड रिक्वेस्ट ब्लॉक है और वो आपको जानता है तो वो आपको पोक करेगा ताकि आपको इसकी नोटिफिकेशन प्राप्त हो और आप उनकी प्रोफाइल को ओपन करे और उनको पहचान सके और खुद से रिक्वेस्ट सेंड कर सके या मैसेज भेज सके लेकिन वर्तमान में फ़ेसबुक का ज्यादा उपयोग होने के कारणवश कोई भी पोक का रिप्लाई नहीं करता और पोक बैक कर देता है |

Meaning Of Poke In Facebook In Hindi Language

मीनिंग ऑफ़ पोक इन फेसबुक इन हिंदी लैंग्वेज : हिंदी भाषा में पोक का मतलब होता है किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करना या इसे हम चुभोना या मुक्का मारना भी कह सकते है इसलिए फेसबुक पर जो व्यक्ति आपको पोक कर रहा है वो आपका ध्यान अपनी और आकर्षित करना चाहता है इसलिए जब कभी कोई भी व्यक्ति आपको पोक करे तो आप उन्हें ठीक प्रकार से देखे क्या जिसने आपको पोक किया है क्या वह व्यक्ति आपके जान पहचान का तो नहीं है कही |
You have also Searche for : 
poked you meaning in hindi facebook
poke meaning in punjabi
poked meaning in english
facebook poke meaning in marathi
poke meaning in gujarati

1 comment: