Wednesday 2 August 2017

फेसबुक पर किसी को ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करे | fb id block kaise kare

फेसबुक पर किसी को ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करे


फेसबुक पर किसी को ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करे : क्या आपके साथ भी ऐसा कई बार होता है की आपको आपका कोई फेसबुक फ्रेंड परेशान कर देता है? अमूमन ऐसा कई बार होता है जब कोई हमारी प्राइवेसी में दखल देता है या कोई हमको स्पैम करता है | तो ऐसे में सिर्फ एक आसान काम किया जा सकता है और वो है उस यूज़र को ब्लॉक (Block) करना | जी हाँ अगर आप उस फ्रेंड को ब्लॉक कर देंगे तो वो आप को न कोई मेसेज कर पायेगा और नहीं आपकी फेसबुक आईडी की प्राइवेसी में दखल दे पायेगा | आज हम आपको सिखाएंगे की फेसबुक पर किसी को ब्लॉक कैसे करे और यही नहीं अगर आपसे कभी गलती से कोई ब्लॉक हो जाए तो उसके लिए फेसबुक फ्रेंड को अनब्लॉक कैसे करें भी सीखें|
यह भी देखें :

फेसबुक पर किसी को ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करे

यह सीखने के लिए सबसे पहले हम आपको बताएँगे की किसी को फेसबुक पर ब्लॉक कैसे करते हैं ? फेसबुक पर किसी को ब्लॉक करने के 2 तरीके होते हैं |

फेसबुक पर किसी को ब्लॉक कैसे करे :

तरीका 1
  • अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करें।
  • स्क्रीन के ऊपरी दाहिने हिस्से में तीर का चयन करें, फिर उसमे से “सेटिंग” का चयन करें।
  • अब उसमे से “Blocking” का चयन करें |
  • अब “Block users” में से जिस यूजर को ब्लॉक करना है उसकी ईमेल या नाम डालें, फिर “Block” पर क्लिक करें
  • अब आपको लिस्ट दिखेगी जिस नाम के व्यक्ति को ब्लॉक करना चाहते हैं उसको सलेक्ट कर ब्लॉक करें |
तरीका 2
  • अगर आपको किसी को ब्लॉक करना है तो उसकी profile पर जाएँ
  • वहां मैसेज के बगल में 3 डॉट्स दिखेंगी उन पर क्लिक करें
  • उसमे से ऑप्शन आएगा ब्लॉक दिस पर्सन (Block This Person)
  • अब उस पर क्लिक करें | इससे वो इंसान ब्लॉक हो गया है |
फेसबुक पर किसी को ब्लॉक कैसे करे

फेसबुक पर किसी को अनब्लॉक कैसे करे :

फेसबुक पर अगर आपसे कोई गलती या भूल से ब्लॉक हो जाए तो आप उसे अनब्लॉक भी कर सकते हैं | किसी को अनब्लॉक करने के लिए निचे दिए उपाय को देखें |
  • सबसे पहले अपनी सेटिंग्स में जाइये वहां से “account settings” में जाइये
फेसबुक पर किसी को अनब्लॉक कैसे करे
  • ब्लॉक्ड लिस्ट में जाकर जिस यूज़र को अनब्लॉक करना चाहते है उसके बगल में दिए “Unblock” बटन पर क्लिक कर कन्फर्म करें|
  • अब वह यूज़र अनब्लॉक हो जाएगा |
फेसबुक पर अनब्लॉक


No comments:

Post a Comment