Thursday 3 August 2017

जैन संदेश

Ⓜ *जैन संदेश* Ⓜ
*हर जैनी....*
फर्ज समझकर हर जैनी करें एक
काम
घर-घर घर में पहुंचाए अब एक
पैगाम
अपने वाहन के आगे *जय जिनेंद्र*
और पीछे *मिच्छामी दुक्कड़म* या
*उत्तम क्षमा* लिखें
जो हर राहगीर को दूर से भी दिखे
यदि आप मार्ग में किसी संकट में
फंस जायेंगे
तो तुम्हारी मदद को तुम्हारे पास
कई जैनी आऐगे।
धर्म का भी होगा प्रचार
मुश्किल की घड़ी में मिल जाएगा आपको
मददगार
जो दानवीर पुण्य कमाना चाहे
वो ऐसे दो स्टीकर बनवाये
जिसके दोनो कॉर्नर पर *जैन चिन्ह*
भी छपवाएं
● जैन चिन्ह *जय जिनेन्द*  जैन चिन्ह ●
● जैन चिन्ह *मिच्छामी दुक्कड़म* जैन चिन्ह ●
● जैन चिन्ह *उत्तम क्षमा* जैन चिन्ह ●
*अतिशीघ्र जगह जगह पहुंचाएं यह काम युद्धस्तर पर शुरू हो जाए*
*तो आओ हम इसे मिशन बनाए*।
          

No comments:

Post a Comment