Wednesday 2 August 2017

लॉक हुए फेसबुक को अनलॉक कैसे करे | How to Unlock Locked Facebook Account

लॉक हुए फेसबुक को अनलॉक कैसे करे | How to Unlock Locked Facebook Account


लॉक फेसबुक अकाउंट को अनलॉक करे : आप लोगो ने फेसबुक पर ज़्यादातर यह सुना होगा की फेसबुक ब्लॉक और अनब्लॉक क्या होता है ? ऐसा कई बार होता है की फेसबुक हमारे अकाउंट को अस्थायी रूप से बंद कर देता है| ऐसा कई कारण की वजह से होता है और उन सब का मतलब यह है की आप फेसबुक के नियम का उलंघन कर रहे हो| फेसबुक आपका अकाउंट टेम्पररी ब्लॉक तब करता है जब आपने फेसबुक पर इमेज अपलोड की हो जो संवेदनशील हो या कोई टिपण्णी की हो या फिर जब फेसबुक को लगता है की यह अकाउंट आपका नहीं है | ऐसे में लॉक फेसबुक अकाउंट को अनलॉक करने का तरीका आज हम आपको बताएंगे अपने आर्टिकल में जिसका नाम है लॉक हुए फेसबुक को अनलॉक कैसे करे ?
यह भी देखें :

लॉक हुए फेसबुक को अनलॉक कैसे करे | How to Unlock Temporary locked Facebook

लॉक हुए फेसबुक को अनलॉक करने के कई तरीके होते हैं जिससे आप अपने एफबी अकाउंट को पुनः इस्तेमाल कर सकते हैं जो की हमने नीचे बताये हैं | असल में होता यह है की जब आपका फेसबुक अकाउंट ब्लॉक हो जाता है तब जैसे ही आप अपने एफबी अकाउंट को ओपन करने के लिए अपना पासवर्ड डालते हैं तो फेसबुक आपको यह मेसेज दिखाता है की आपका अकाउंट अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है “For security reasons your account is temporary locked” अब इस लॉक को खोलने के तरीके देखते हैं |
लॉक हुए फेसबुक को अनलॉक कैसे करे | How to Unlock Locked Facebook Account

लॉक्ड फेसबुक अकाउंट अनलॉक करने का तरीका

  • अपने फेसबुक अकाउंट को 96 घंटो तक न खोले यानी ज़्यादा कोशिश न करें लॉगिन करने का | अब अपने कंप्यूटर की हिस्ट्री और कैशे डिलीट करें |
  • अगर आप अब भी अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं तो इसका मतलब यह है की फेसबुक ने आपके अकाउंट पर कोई संदेहजनक हरकत देखि है जैसे की कोई आपके अकाउंट में लोग इन करने की कोशिश कर रहा हो | ऐसे में फेसबुक सिक्योरिटी कारणों की वजह से अकाउंट को बंद कर देता है जब तक आप खुद न खोल लें |

लॉक फेसबुक खाते को खोलने के तरीके

लॉक्ड फेसबुक अकाउंट को खोलने के 2 तरीके होते हैं जिनसे आपका टेम्पररी लॉक अकाउंट अनलॉक हो सकता है |
  • अपना मोबाइल नम्बर कंफर्म करके  (confirming your mobile number)

इस तरीके में फेसबुक आपके मोबाइल नम्बर पर एक मेसेज करेगा जिसमे वेरिफिकेशन कोड होगा | उस वेरिफिकेशन कोड को आपको फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करते समय डालना होगा | यह सबसे आसान ट्रेक है जिससे फेसबुक अकाउंट आराम से खुल जाएगा |
  • अकाउंट प्रामाणिकता (Account authenticity)

अकाउंट प्रामाणिकता में आपको फेसबुक द्वारा आपके दोस्तों की फोटो दिखाई जाएंगी जिनमे से आपको 5 सही दोस्तों की फोटो सेलेक्ट करनी होंगी | हर फोटो के लिए आपको आपके 4 दोस्तों के नाम का ऑप्शन दिया जाएगा उनमे से आपको जिस दोस्त की फोटो है उसे सेलेक्ट करना होगा | आपको 2 लाइफलाइन भी मिलेगीं जिनको आपके कंफ्यूज होने पर इस्तेमाल कर सकते है उस फोटो के बदले आपको दूसरी फोटो दिखा दी जाएगी |


  1. एक बार जब आप साड़ी फोटो सही चुन लेंगे तब आपका अकाउंट वेरिफाई हो जाएगा और आपको यह मेसेज मिलेगा “Account verified congratulation!”
  2. अब आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी होगी और अपने लिए नया सिक्योरिटी सवाल चुनना होगा जो की आपके कभी पासवर्ड भूल जाने के समय पर काम आएगा |

No comments:

Post a Comment