Tuesday 1 August 2017

भीम ऍप डाउनलोड कैसे करें ? Download BHIM app एंड्राइड, ios व विंडोज फ़ोन







भीम ऍप डाउनलोड कैसे करें ? Download BHIM app एंड्राइड, ios व विंडोज फ़ोन

भीम ऍप डाउनलोड एंड्राइड, ios व विंडोज फ़ोन: भीम ऍप को आये हुए अभी 3-4 दिन ही हुए हैं लेकिन इस ऍप के अभी तक 50 लाख से ऊपर डाउनलोड गूगल  प्लेस्टोर से किये जा चुके हैं ऐसे में इस ऍप को भारत की नम्बर 1 ऍप की उपाधि दी गई है क्योंकि सिर्फ 48 घंटो में इतने ज़्यादा डाउनलोड होने वाली है यह पहली ऍप है | BHIM एप्प  से अभी तक 5 लाख कैशलेस ट्रांसकैशन्स यानी की डिजिटल पेमेंट भी की जा चुकी हैं |इस ऍप की खासियत ही ऐसी हैं जिनकी वजह से यह ऍप इतनी मशहूर हो रही है | आज हम आपको बताएंगे की भीम ऍप डाउनलोड कैसे करे ? व आप चाहे तो ऍप डाउनलोड भी कर सकते हैं हमारे दिए हुए डाउनलोड भीम ऍप फॉर iphoneडाउनलोड भीम ऍप फॉर विंडो फ़ोन व डाउनलोड भीम ऍप फॉर एंड्राइड से |
यह भी देखें:




BHIM एप्प क्या है ?

इस एप्प का निर्माण जैसे की बताया गया है बाबा साहब अम्बेडकर के नाम के ऊपर रखा गया है | इस एप्प की मदद से digital transactions यानी की कैशलेस ट्रांसक्शन्स को आगे ले जाकर बढ़ावा  देने के लिए ही बनाया गया है | इस एप्प का प्रयोग Unified Payment Interface (UPI) ऍप्लिकेशन्स व बैंक अकाउंट पर किया जाता है | इस एप्प को प्लेस्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है |
यह भी देखें: यूपीआई ऐप डाउनलोड

भीम ऍप डाउनलोड कैसे करें

भीम ऍप डाउनलोड करना काफी आसान है जो की आप हमारे निचे दिए हुए स्टेप्स से सीख सकते हैं | भीम ऍप क्योंकि UPI पर  USSD code की मदद से काम करता है इसलिए इसको चलना काफी आसान हो जाता है | आइये जानते हैं की कैसे डाउनलोड करें भीम ऍप | BHIM UPI App Download
यह भी देखें: कैशलेस ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे

भीम ऍप एंड्राइड पर डाउनलोड कैसे करें

अभी तक भीम ऍप सिर्फ एंड्राइड प्लेटफार्म पर ही उपलब्ध है जो की सिर्फ एंड्राइड यूज़र्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं हालांकि कुछ ही दिनों में BHIM UPI app ईयोस और विंडोज फ़ोन के उपभोक्ताओं के लिए भी लांच कर दी जाएगी |

भीम ऍप डाउनलोड करने के स्टेप्स :

  1. भीम ऍप डाउनलोड करने के लिए BHIM apk download को प्लेस्टोर के सर्च बॉक्स में BHIM App के नाम से सर्च करें या यहां से डाउनलोड करें भीम ऍप डाउनलोड
  2. NCPI की भीम ऍप को डाउनलोड यानी की इंसटाल करने के लिए क्लिक करें |
  3. अब जब ऍप डाउनलोड हो जाए तब अप्प खोलें और अपना रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर जो की बैंक में दर्ज है वो डालें |
  4. OK करें और भीम ऍप को आप यूज़ कर पाएंगे |

भीम ऍप विंडो फ़ोन पर डाउनलोड कैसे करें

नीति आयोग CEO अमिताभ कान्त ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया है की भीम ऍप विंडो फ़ोन पर डाउनलोड करने के लिए विंडोज फ़ोन उपभोक्ताओं को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा क्योंकि यह ऍप सिर्फ एंड्राइड प्लेटफार्म के लिए बनाई गयी है और जल्दी ही यह ऍप विंडोज प्लेस्टोर पर भी अवेलेबल हो जाएगी |
windows phone उपभोक्ता ऍप रिलीज़ होने के बाद यहाँ से भी BHIM App download कर सकते हैं www.bhimappdownload.com

2 comments:


  1. Bhim App Download Users Eligible For Cashbacks Worth Rs. 750 Every Month.

    ReplyDelete
  2. Now bhim app download and use payment method, your smart mobile phones so Download bhim app.

    ReplyDelete