Wednesday 2 August 2017

Facebook Par Live Video Share Kaise Kare

Facebook Par Live Kaise Aaye
फेसबुक पर लाइव वीडियो शेयर कैसे करे : आज एक समय में सभी लोग कई तरह की सोशल वेबसाइट्स यूज़ करते है जिसमे से फेसबुक सबसे ज्यादा यूज़ करने वाली वेबसाइट्स है जिसमे की फेसबुक ने कई तरह के नए-नए फीचर्स दिए है जिसके लिए फेसबुक की ट्रिक्स हम आपको बताएँगे कि किस तरह से आप फेसबुक के सबसे लेटेस्ट फीचर फेसबुक लाइव के बारे में बताएँगे कि अगर अपने कभी होने फेसबुक पर लाइव वीडियो शेयर नहीं कि या आपको इस फीचर के बारे में नहीं पता तो हम आपको बताते है कि कैसे आप इस फीचर का इस्तेमाल करेंगे | और क्या-2 लाभ आपको मिलते है फेसबुक के इस नए फीचर से जाने इसकी पूरी जानकारी हमारी इस पोस्ट के माध्यम से |

Facebook Par Live Kaise Aaye

फेसबुक पर लाइव कैसे आये : फेसबुक पर लाइव वीडियो के लिए बहुत आसान है जिसके लिए आप हमारे द्वारा बताई गयी ट्रिक्स कि सहायता से लाइव आ सकते है जिसके लिए आपको केवल आपके स्मार्टफोन में फेसबुक एप्प का होना अनिवार्य है |
यहाँ भी देखे : गेम डाउनलोड करना है

Facebook Par Live Aane Ka Tarika

फेसबुक पर लाइव आने का तरीका : फेसबुक पर लाइव होने के लिए हमारे द्वारा बताये गए कुछ आसान से तरीको कि मदद से आप लाइव आ सकते है जाने स्टेप्स :
Step 1: फेसबुक लाइव वीडियो शेयर करने के लिए आपके मोबाइल में फेसबुक कि खुद कि एप्प फेसबुक एप्प होना अनिवार्य है | अगर आपके मोबाइल फेसबुक एप्प नहीं है तो आप यूज़ गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है |
Step 2: उसके बाद आपको फेसबुक एप्प में अपनी आईडी लॉगिन करनी है, लॉगिन करने के बाद आपके होम पेज पर ही पोस्ट का ऑप्शन होगा |
Step 3: पोस्ट के ऑप्शन पर ही आपको LIVE लिखा हुआ दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर देना है |
Facebook Par Live Video Share Kaise Kare
Step 4: जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपका कैमरा ऑन हो जायेगा आप जिस कैमरे से लाइव बननचाहे फ्रंट या रियर आपको वो ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा |
Step 5: उसके बाद नीले रंग में Go Live लिखा हुआ आएगा आप लाइव शेयर करने के लिए उस पर क्लिक कर सकते है आप देखंगे कि आप लाइव हो चुके है |
Step 6: प्राइवेसी के लिहाज़ से आप लाइव शेयर पर प्राइवेसी भी लगा सकते है अगर आप कही कि आपकी लाइव वीडियो कौन-2 देखना चाहता है आप केवल उन फ्रेंड्स को भी सेलेक्ट कर सकते है |
Step 7: इसके अलावा Describe Your Live Video का ऑप्शन होगा आप उस पर टाइप कर सकते है कि आपकी वीडियो किस चीज़ से रिलेटेड है ? इसके अलावा आपके पास जो कमैंट्स आ रहे है आप उन कमैंट्स को हाईड भी कर सकते है |

No comments:

Post a Comment