Thursday 3 August 2017

घरेलू नुस्ख़े

कुछ घरेलू नुस्ख़े आप भी इन्हें आजमाइए!
1- यदि आपकी चाय फीकी बन गई हो तो उसमें थोड़ी चीनी और डाल दें, चाय तुरन्त मीठी हो जायेगी।
2- नहाने के लिए यदि पानी का प्रयोग किया जाय तो स्नान काफी अच्छा हो जायेगा।
3- पूड़ी बनाने के पहले यदि ऑटे की लोई को पूड़ी की तरह बेल कर तल लिया जाय, तो पूड़ी स्वादिष्ट बनेगी। 4- यदि आप पैसे की परेशानी से परेशान है तो अपने बैंक से पैसे निकाल लें, आपकी परेशानी दूर हो जायेगी।
5- यदि आपको रहने की समस्या है, तो एक अच्छा सा मकान बनवा कर तुरन्त रहना शुरु कर दें, समस्या का समाधान शतप्रतिशत हो जायेगा।

6- यदि आपके गैस का चूल्हा, गैस ख़तम हो जाने की वजह से बुझ गया हो तो तुरन्त एक गैस का भरा सिलण्डर लगा दें, चूल्हा जलने लगेगा।
7- यदि दाल या सब्जी मे नमक ज्यादा हो तो चिन्ता न करें, बस कुकर को खोलकर थोड़ी देर के लिये खुले नल के नीचे रख दें, चमत्कारी ढंग से नमक कम हो जायेगा।
8- यदि आपकी मोटरसाइकिल पेट्रोल ख़तम हो जाने के कारण रास्ते में अचानक बंद हो जाती है तो कतई परेशान ना हों, अगले पेट्रोल पम्प तक घसीट कर ले जाएं और पेट्रोल भरा लें, मोटरसाइकिल तुरंत स्टार्ट हो जाएगी। 

No comments:

Post a Comment