Wednesday 2 August 2017

फेसबुक से पैसे कमाने का तरीका

फेसबुक से पैसे कमाने का तरीका



Facebook Se Paise Kamane Ke Tarike : फेसबुक आज के समय में सबसे अधिक यूज होने वाली सोशल वेबसाइट है जिसे दुनियाभर में करोड़ो लोग यूज करते है | जैसा की हम सभी जानते है की जो चीज़ जितनी अधिक पॉपुलर होती है उस चीज़ से पैसे कमाने के रस्ते उतने ही अधिक खुल जाते है इसीलिए हम अगर फेसबुक द्वारा पैसे कमाने की ट्रिक नहीं पता तो हम आपको फेसबुक द्वारा पैसे कमाने के कुछ टिप्स बताते है | अगर आपको भी फेसबुक चलाने का ज्यादा शौक है तो हम आपको ट्रिक्स बताते है जिससे की आप आसानी से पैसे कमा पाएंगे |

फेसबुक से पैसा कमाने के लिए क्या आवश्यक है

Facbook Se Paisa Kamane Ke Liye Kya Avashyak Hai : फेसबुक से पैसा कमाने के लिए आपको इन चीज़ो की आवश्यकता पड़ती है | इन्ही चीज़ो के इस्तेमाल से आप फेसबुक से अर्निंग कर सकते है :
  1. Facbook ID – सबसे पहले आपके पास फेसबुक आईडी की जरुरत है जिस आईडी को आप फेसबुक पर फ्री में बना सकते है |
  2. Page – फेसबुक पेज आपकी फेसबुक आईडी की सहायता से ही बनेगा जिसे बना कर आप पैसा कमा सकते है | इसमें कई तरह की केटेगरी होती है आप अपना पेज किस केटेगरी का बनाना चाहते ही वह केटेगरी सेलेक्ट करे |
  3. Group – ग्रुप भी दो तरह के बनते है क्लोज्ड या ओपन ग्रुप तो पैसे कमाने के लिए आपको इसकी आवश्यकता भी पड़ेगी आप अपना ग्रुप अपनी फेसबुक आईडी की सहायता से फ्री में क्रिएट कर सकते है |
फेसबुक से पैसे कमाने का तरीका

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

Facebook Se Paise Kaise Kamaye : हमने आपको कुछ तरीके बताये है जिसकी मदद से आप फेसबुक से आसानी से पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको केवल फेसबुक पर आईडी बना कर उसका सही तरह से प्रयोग करना होगा और आप अच्छी अर्निंग कर सकते है :
#1. Affiliate Merketing करके
इसके लिए हमें फेसबुक पर पेज या ग्रुप बनाना होगा जिसके लिए हम उस एफ्लीएट मार्केटिंग कर सकते है इसके लिए हमें केवल e-commerce websites पर अपना Affiliate Account क्रिएट करना होगा वहाँ से लिंक प्राप्त करके अपने आगे पर शेयर कर देनी हिंगी जिससे की हम आसानी से पैसे कमा सकते है |
#2. फेसबुक पेज सेल करके
अक्सर लोग फेसबुक पर पेज शौक के लिए बनाते है जब उस पेज पर अधिक लिखे आ जाते है तब आप उस पेज को किसी भी कंपनी को बेच सकते है | वह कंपनी आपको उस पेज के बदले पैसे दे देती है इससे वह कंपनी अपने प्रोडक्ट्स का प्रमोशन करके खुद लाभ प्राप्त करती है तो आप भी अपना फेसबुक पेज बना कर उसे बेच सकते है |
#3. फेसबुक ग्रुप्स सेल करके
फेसबुक ग्रुप भी लगभग फेसबुक पेज की तरह ही काम करता है इस पर भी आप किसी अन्य वेबसाइट से उनके किसी प्रोडक्ट्स का प्रमोशन देने के लिए पैसे दे सकते है या फिर आप चाहे तो, जब आपके ग्रुप में मेंबर अधिक बढ़ जाये तब आप उस ग्रुप को सेल कर सकते है जिससे की आप एक अच्छी रकम प्राप्त कर सकते है |
#4. शार्ट लिंक शेयर करके
शोर्टलिंक द्वारा भी आप एक अच्छी अर्निंग कर सकते है इसके लिए आप किसी भी वेबसाइट के प्रमोशन के लिए उसकी शार्ट लिंक अपने फेसबुक टाइमलाइन या पेज या ग्रुप में शेयर करे जिससे की आपकी इनकम होती है और आप पैसे कमा सकते है |

No comments:

Post a Comment