Sunday 30 July 2017

WhatsApp पर प्रोफाइल पिक की प्राइवेसी

WHATSAPP पर प्रोफाइल पिक की प्राइवेसी


WhatsApp पर अपनी DP यानी डिस्प्ले पिक्चर की प्राइवेसी के प्रति चिंतित रहते हैं। यदि आप WhatsApp की डिफ़ॉल्ट सेटिंग का ही इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी प्रोफाइल पिक्चर यानी DP को कोई भी व्यक्ति देख सकता है, यदि किसी व्यक्ति के पास आपके फोन नंबर है, तो वह अपने WhatsApp से आपको जुड़े बिना ही आपकी DP यानी प्रोफाइल पिक देख सकता है। जो लोग अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंतित रहते हैं, उन्हीं WhatsApp पर अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स पर ध्यान देना चाहिए।

DP सिर्फ उनके लिए जिन्हें, आप दिखाना चाहते हैं



  1. इसके लिए आप सबसे पहले WhatsApp के मेनू टेब में जाइए 
  2. यहां से आप सेटिंग का विकल्प चुनिये। 
  3. इसके बाद आप अकाउंट विकल्प पर टैप करें।
  4. यहां आपको प्राइवेसी का विकल्प मिलेगा।  इस पर टैप करें। 
  5. यहां आपको लास्ट सीन और प्रोफाइल फोटो दिखेंगे। 
  6. प्रोफाइल फोटो पर टैप करें और चुन लीजिए कि आप अपना DP किसे दिखाना चाहते हैं और किसे नहीं। 


ऐसे नहीं दिखेगा किसी व्यक्ति विशेष को आपका प्रोफाइल फोटो


No comments:

Post a Comment