Sunday 30 July 2017

मोबाइल टावर लगवाना है

Mobile Tower lagwana hai : अगर आप मोबाइल टावर लगवाना चाहे तो आज हम आपको बताएँगे की किस तरह से आप अपने घर की छत, प्लाट या खेतो में किसी भी टेलीकॉम कंपनी का टावर लगवा सकते है जिससे की आपको वो टेलीकॉम कंपनी केवल आपकी जमीन का प्रयोग करेगी बाकी आपको कोई भी रुपया देने की आवश्यकता नही है तो आप जाने किस प्रकार से अपने घर के पास मोबाइल टॉवर लगवा सकते है |
यह भी देखे : सबसे सस्ता मोबाइल
मोबाइल टावर लगवाना है jio
मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनियों वर्तमान समय में रिलायंस जिओ का नाम सबसे ऊपर है क्योंकि वर्तमान में जिओ की स्पीड अच्छी है बाकि कंपनियो के मुकाबले और अभी नयी कंपनी है और अपने ग्राहकों को मुफ्त कालिंग की सेवाएं प्रदान की है जिसमे की उसके ग्राहकों को कॉल ड्राप की समस्या का सामना करना पड़ रहा है और रिलायंस जिओ ने इस बार अगले 6 महीनो में 50000 नए टावर लगाने का करार किया है जिसको देखते हुए जिन लोगो के पास खली छत, प्लाट या खेत है वो इसके लिए अप्लाई कर सकते है जिसके लिए रिलायंस जिओ कंपनी आपको 25-30 हज़ार प्रतिमाह देगी जिसमे की आपको कुछ खर्च नही करना पड़ेगा सारा खर्च कंपनी खुद करेगी |
यह भी देखे : Hostgator India

टावर लगाने वाली कंपनी
जो टेलीकॉम कंपनिया अपना टावर लगवाती है वो टावर लगवाने के लिए दूसरी Tower lagane wali company को ठेका देती है जिनमे से कुछ कंपनियो के नाम मोबाइल टावर कंपनी लिस्ट हम आपको बताएंगे जो ये ठेका लेती है :
Aircel
American Tower Co India Ltd
Bharti Infratel
BSNL Telecom Tower Infrastructure
Essar Telecom (ETIPL)
GTL Infrastructure
HFCL Connect Infrastructure – Infotel Group
Idea Telecom Infrastructure
India Telecom Infra Ltd
Indus Towers Ltd
Quippo Telecom Infrastructure Ltd [Viom Networks Ltd]
Reliance Infratel
Tower Vision India Pvt. Ltd
Vodafone
Ascend Telecom Infrastructure
इंडस टावर
Indus Tower ये कंपनी भारत की सबसे बड़ी टावर कंपनी है बड़ी-2 टेलीकॉम कंपनियो से ये कंपनी करार करती है और भारत में टावर लगवाती है पुरे भारत में इंडस के कई ऑफिस है जिसमे से गुडगाँव में इसका हेड ऑफिस है आप इस कंपनी का माध्यम से अपने घर पर मोबाइल टावर लगवाने के लिए इसकी वेबसाइट http://www.industowers.com पर भी लॉगिन कर सकते है इसमें सभी प्रकार की जानकारी आपको मिल जाएगी |
यह भी देखे : वेब होस्टिंग क्या है
जिओ टावर अप्लाई
Jio tower apply : जैसा की आपको पता है की आज के समय में जिओ अपनी मुफ्त सेवाओ की वजह से खास चर्चा में है इसलिए सभी लोग अपने घर के पास जिओ के टावर लगवाने में रूचि रखते है तो जानिए जिओ के लिए कैसे करेंगे टावर लगाने हेतु अप्लाई  :
ऐसा नही है की अगर आपके पास खाली प्लाट या खेत है तो आप जिओ के टावर के लिए अप्लाई कर सकते है क्योंकि यह सब मोबाइल कंपनियो पर निर्भर करता है जब आप टावर लगवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते है तो टावर कंपनी के विशेषज्ञओ द्वारा पूरी जगह का मुआयना होता है अगर आपकी जगह टावर कंपनी के लिए उपयुक्त है तो आपके साथ टावर कंपनी करार करती है इसके लिए आप हमारी ऊपर दी गयी सभी टावर कंपनियो के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

No comments:

Post a Comment