Sunday 30 July 2017

आधार कार्ड चेक करना


Aadhar Card Chek Karna :  आधारकार्ड वह पहचान पत्र है जो की भारत में अधिकतर सरकारी कार्यो में काम आता है और कई सरकारी कार्यो में इसको अनिवार्य रूप से जारी कर दिया गया है | इस पहचान पत्र को भारत में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया गया है | इसीलिए अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है और आप आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर चुके है, आवेदन करने के तीन महीनो के अंदर ही हमारा आधार कार्ड हमारे घर आ जाता है लेकिनअगर आपका आधार कार्ड 3 महीने बाद ही आपके पास नहीं पंहुचा है या आप उसका स्टेटस पता करना चाहे की किस वजह से नहीं पंहुचा है तो आप हमारे द्वारा बताये गए कुछ आसान से स्टेप्स से इसका पता लगा सकते है।

आधार कार्ड इंक्वायरी
Aadhar Card Enquiry : आधार कार्ड एक तरह से भारतीय गवर्मेन्ट द्वारा एप्रूव कार्ड होता है जो की कई सरकारी कार्यो में काम आता है इसीलिए आप उस आधार कार्ड की जानकारी के लिए द्वारा बताई गयी डिटेल्स में पढ़ सकते है जिसमे की आपको आधार कार्ड की डिटेल्स प्राप्त होंगी | जिससे की आपको आधार कार्ड सम्बन्धी सभी तरह की जानकारी प्राप्त हो जाएगी |
आधार कार्ड नंबर
Aadhar Card Number : आधार कार्ड नंबर हमारे आधार कार्ड पर 12 अंको का नंबर होता है जो की हमारे आधार कार्ड की पूरी डिटेल दिखाता करता है की हमारे आधार कार्ड के सामने वाले पेज पर भी बड़े-बड़े बोल्ड अंको में लिखा हुआ होता है |
Aadhar Card Status by Name
आधार कार्ड स्टेटस बाय नेम : अपने आधार कार्ड की डिटेल जानने के लिए कुछ महत्वपूर्ण स्टेटस द्वारा इसकी जानकारी को आप प्राप्त कर सकते है :
Step : 1 सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा |
Step : 2 आपके आधार कार्ड स्लिप पर एक 14 नंबर का इनरॉलमेंट नंबर होगा और उसी के सामने तारिख और वक्त भी लिखा होगा |
Step : 3 आपको वेबसाइट पर Aadhar Update में Chek Update Status होगा उस पर क्लिक करना होगा |
Step : 4 उसके बाद उसमे एक Aadhar No. और URN मांगेगा आपको वो एंटर करना है |
Step : 5 उसके बाद एक विंडो और ओपन होगी जिसमे की आपकी आधार कार्ड का स्टेटस प्राप्त कर सकते है |
You have also Searched for : 
आधार कार्ड नाम खोज
आधार कार्ड चेक बय मोबाइल नंबर
आधार कार्ड स्टेटस इन्क्वारी
आधार कार्ड download
आधार कार्ड ओपन

No comments:

Post a Comment