Sunday 30 July 2017

डिजिटल मार्केटिंग क्या है और कैसे सीखे

डिजिटल मार्केटिंग एक तरह से छतरी है मार्केटिंग उन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की जो डिजिटल टेक्नोलॉजी यूज़ करती है ज्यादातर इन्टरनेट पर लेकिन ये मारकेटिंग मोबाइल फ़ोन्स, डिस्प्ले एडवरटाइजिंग और भी डिजिटल तरीके से भी करी जाती है|जिस तरह से डिजिटल मार्केटिंग ने 1990 से 2000 में विकसित हुआ है इसने  एक ब्रांड और बिसनेस की मार्केटिंग के सभी तरीको को बदल दिया है अब सभी  प्रकार के बिज़नस अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग की मदद ले रहे| जैसे की अब कस्टमर्स डिजिटल डिवाइस को इस्तेमाल करना जाया पसन्द करते है एक दुकान पर खुद जाके सामन खरीदने से|
डिजिटल मार्केटिंगमे आते है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO), सर्च इंजन मार्केटिंग (SEM), कंटेंट मार्केटिंग, इंफ्लूऐंसर मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, इ-कॉमर्स मार्केटिंग, इ-मेल मार्केटिंग, डिस्प्ले एडवरटाइजिंग और भी जो डिजिटल मीडिया के जरिये होते है|

डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखे
हमने आपको ये तो बता दिया है की डिजिटल मार्कटिंग क्या है| अब हम आपको बताने जा रहे है डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखे| ये टॉपिक बहुत ही जरूरी है की डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखे क्यों की अब डिजिटल मार्केटिंग में स्कोप बहुत ज्यादा है जैसे की टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने बताया भी है की इंडिया में इस वक़्त 1000000 डिजिटल मार्केटर के लिए वैकैंसीज़ खाली है और भड़ती भी जा रही है और इंडिया में डिजिटल मार्केटर की कमी की वजह से इंडियन की कम्पनीज को ईम्पलोयीस बाहर से लाने पढ़ रहे है यह एक बूत बड़ा कर्ण ह की अभी इंडिया में इस कोर्स का स्कोप काफी अच्छा है|
अगर आप डिजिटल मार्केटिंग सीखना चाहते हो तो आपको कोई अच्छा सा डिजिटल मार्केटिंग इंस्टिट्यूट से यह कोर्स करना होगा|
अब सोच रहे होंगे की अब कैसे पता चले कोनसा इंस्टिट्यूट अच्छा है और कोनसा नही, सबसे अच्छा तरीका ये है की आप इंस्टिट्यूट ज्वाइन करने से पहले ये देखले की वो गूगल पार्टनर है या नही|
अगर आप किसी ऐसे इंस्टिट्यूट से डिजिटल मार्केटिंग करेंगी जोकि गूगल पार्टनर है वो आपको डिजिटल मार्केटिंग का बेहतर कोर्स प्रोवाइड कराएँगे और वो आपको गूगल सर्टिफाइड भी बना सकते है|
जैसे की AIIIM आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ इन्टरनेट मार्केटिंग एक गूगल पार्टनर इंस्टिट्यूट है जिसने अपना पहला इंस्टियूट बंगलौर में खोला था फिर लखनऊ और अब आगरा में खोलने जा रहे है| जैसे हालाँकि में टाइम्स ऑफ़ इंडिया के न्यूज़ पेपर में AIIIM का आर्टिकल आया था उन्होंने बताया की इस वक्त AIIIM लीडिंग डिजिटल इंस्टिट्यूट में से एक है और उन्होंने जाने माने Rahul Pani krusthar का भी जिक्र किया जो इस वक़्त चीफ डिजिटल मार्केटिंग एडवाइज़र है Amazon India के जिन्होंने अपने कैरियर की AIIIM से शुरुआत की थी|
आप भी अपना फ्री रजिस्ट्रेशन करा सकते है AIIIM की ऑफिसियल वेबसाइट में जाके www.aiiim.in
डिजिटल मार्केटिंग के फायदे
सबसे बड़ा फ़यदा इससे ये है की आप अपने बिज़नस को खुद प्रोमोट कर सकते हैं व अपनी सेल बढा सकते हैं |Digital Marketing का स्कोप बहुत ज्यादा है तो आपको कही भी बड़े आराम से जॉब मिल जायगी|आप अपनी खुद की कंपनी खोल सकते है|Digital Marketing के और भी बहुत सारे फायदे है |
हमारे और आर्टिकल्स भी पढ़ें :
यूआरएल क्या है।  यूआरएल क्या होता है
बिजनेस में सफलता कैसे पाएं
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएं
फ्री वेबसाइट कैसे बनाये

No comments:

Post a Comment