Sunday 30 July 2017

आधार कार्ड कैसे बनवाए | 

आधार कार्ड कैसे बनवाए: आधार कार्ड आजकल की सबसे ज़्यादा ज़रूरत है क्योंकि अगर आपको बैंक में पैसे जमा करने या फिर आपको पैसे निकालने हैं तो आपको आधार कार्ड की फोटोकॉपी देनी होगी | इसके बिना आपको बैंक से पैसे नहीं दिए जाएंगे और ना ही आपके अकाउंट में बॅलन्स ट्रांसफर किया जाएगा | अगर आप एक लाख से ऊपर पैसे जमा करेंगे तो आपको पैन कार्ड भी लगाना पड़ेगा अगर आपके पैन कार्ड नहीं है तो सीखे पैन कार्ड कैसे बनवाये और घर बैठे अप्लाई करें पेन कार्ड के लिए | आज हम आपको सिखाएंगे की आधार कार्ड कैसे बनाये |
यह भी देखें : एसबीआई एटीएम डेबिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे



आधार कार्ड क्या है ?
आधार कार्ड एक यूनिक आईडी कोड है जो की हर भारतीय नागरिक के पास होना चाहिए इसमें एक 12 डिजिट का नंबर होता है जो की नागरिक की पहचान, उम्र, पता सब बताता है |
आधार कार्ड कैसे बनाये
आधार कार्ड बनाने के लिए आपको आधार कार्ड ऑनलाइन वेबसाइट पर जाके अपने लिए आवेदन देना होगा और यह आप इन्टरनेट के माध्यम से कर सकते हैं | आधार कार्ड बनाना अब बहुत आसान हो गया है आप भी घर बढ़ें अपना यूनिक आईडी कार्ड बना सकते हैं बस पढ़ें हमारी निचे दी हुई आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया |
आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया
सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://appointments.uidai.gov.in/ पर जाएँ जहां पर आपको अपॉइंटमेंट फॉर्म मिलेगा |अपनी डिटेल्स भरें जैसे की नाम, ईमेल आईडी व फ़ोन नंबर | कृपया याद रखें की आपका दिया हुआ फ़ोन नंबर आगे के संशोधन कार्य के काम आएगा इसलिए हम आपको सलाह देंगे की अपना परमानेंट मिबाइल नंबर ही दे और अपनी सारी डिटेल्स देख कर ही भरें |जैसे ही आप अपनी सारी डिटेल्स डाल देंगे उसके बाद आप enrollment center, तारीख व online appointment का समय सेलेक्ट कर सकते हैं |इसके बाद आपको अपने निकटतम आधार कार्ड केंद्र जाना होगा ताकि आप कार्ड के लिए रजिस्टर कर पाएं |
आधार कार्ड के लिए कुछ ज़रूरी टिप्स
एनरोलमेंट केंद्र में अपने साथ आवश्यक दस्तावेज ज़रूर लेके जाएँ ।रजिस्ट्रेशन के समय आपको अपने जन्म का प्रूफ देना होगा जैसे की हाइ स्कूल की मार्कशीट |इसके बाद आधार कार्ड अफसर आपकी फोटो खींचेंगे, आपकी उंगलियो का स्कैन लेंगे व आँखों का स्कैन लेंगे |इसके बाद कुछ ही दिनों में आपके घर पर बाई पोस्ट आपका आधार कार्ड आजायेगा |

No comments:

Post a Comment